भारत में लांच हुई 998CC की पावरफुल इंजन वाली सुपरबाइक, फीचर्स और कीमत दोनों लक्ज़री कार जैसे

Shikha Singare

आज के टाइम में युवा की पसंद बन रही है सुपरबाइक्स। हर व्यक्ति अपने जीवन में एक बार सुपरबाइक्स में घूमने का और उसे खरीदने का सपना जरूर देखता है। और आजकल की जनरेशन तो इन सुपरबाइक्स के पीछे मानो पागल सी है। ऐसे ही अभी एक नई सुपरबाइक मार्केट में लांच हुई है।

भारत में फॉक्सवैगन के स्वामित्व वाली दोपहिया कंपनी डुकाटी ने 998cc की पावरफुल इंजन के साथ सुपरबाइक्स को लांच किया है। और इस सुपरबाइक्स का नाम कंपनी ने Ducati Panigale V4 R दिया है। आपको बता दे कि कंपनी ने सिर्फ इसकी 5 यूनिट ही बनाया था और  इसके लांच होते ही सारी यूनिट्स बिक गई।

Ducati_Panigale_V4 r

इसके अलावा, इस बाइक के कीमत की बात करे तो यह लक्ज़री कारो की कीमत को टक्कर दे रही है। आपको बता दे कि इस बाइक की कीमत 69.99 लाख रूपये है। आपने इसकी कीमत तो जान लिए अब इस सुपरबाइक के पावरफुल इंजन के बारे में भी जान लेते है।

Ducati Panigale V4 का पावरफुल इंजन

इस सुपरबाइक के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 998cc का डेसमोसेडिसी स्ट्रैडेल R V4 देखने को मिलेगा, जो 16,500 RPM तक पहुंच सकता है। और यह 215 BHP की पावर को जनरेट करता है। और यह अकरापोविक एग्जास्ट के साथ इंजन 234bhp बनाने में भी सक्षम है।

Ducati Panigale V4 सुपरबाइक का पावरफुल इंजन 3.3 सेकंड में ही  0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती है। बता दें और इस Ducati Panigale V4 R में आपको कार्बन विंग्स और MotoGP से प्रेरित पोशाक प्रोवाइड की गई है। और इसके साथ ही इसमें  वाइट(white) कलर की प्लेट पर 1 नंबर भी लिखा है। जो कि मोटोजीपी (MotoGP)और वर्ल्डएसबीके (WorldSBK) चैम्पियनशिप में डुकाटी की चैंपियनशिप स्थिति को दर्शाता है।

इस नई Ducati Panigale V4 R सुपरबाइक्स में आपको  TTX36 रियर शॉक, एडजस्टेबल रियर स्विंगआर्म , कूलिंग फैन कंट्रोल अपडेट,इंजन ब्रेक कंट्रोल EVO 2 स्ट्रैटजी, राइड बाय वायर सिस्टम, ब्रेम्बो ब्रेक के साथ सामने ओहलींस NPX25/30 प्रेसराइज्ड फोकर्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स नेनीज का पूरा सूट देते है ।

अगर आप बाइक्स चलाने के शौकीन है तो इस बाइक को आप चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स में चला सकते है, जैसे फुल, हाई, मीडियम और लो । इस बाइक की वजन की बात करे तो यह 193.5 किलोग्राम है। इसमें ऑप्शनल रेस एग्जास्ट भी प्रोवाइड किया जाता है, जिससे इसका वजन 188.5 किलोग्राम तक ही रह जाता है।

ये भी पढ़े 

Follow:
Shikha Singare is a passionate blogger, content writer, and B.Tech graduate. Exploring tech, travel, business, education, finance, and automobiles. Join her on an informative journey!