बिहार के डीएम ने सरकारी अस्पताल में कराया अपना इलाज, चारों ओर हो रही है प्रशंसा
बिहार के नालंदा जिले के डीएम शशांक शुभं कर ने अपना इलाज वहां के नजदीकी सदर अस्पताल बिहारशरीफ में करा कर एक मिसाल पेश कर दिया है जिला सहित पूरे बिहार भर में हो रही है तारीफ

चारों ओर हो रही है डीएम साहब की तारीफ
आमतौर पर बड़े-बड़े अधिकारी वह समाज के प्रतिष्ठित और बड़े बड़े बिजनेसमैन एक हाईप्रोफाइल जिंदगी जीते हैं हर चीज में क्वालिटी ढूंढते हैं |

देखने के लिए लगी सैकड़ों की भीड़
जब डीएम साहब बिहारशरीफ के सदर अस्पताल पहुंचे तो इनके साथ पुलिस प्रशासन भी तो करनी हो गई जिला अधिकारी को सदर अस्पताल में देख लोगों की भीड़ जुट गई|
बिहार के नालंदा जिले के डीएम के पद पर पदस्थापित हैं शशांक शुभंकर इनको देखकर वहां ड्यूटी जनता कहते हैं जिलाधिकारी ने एक नया मिसाल समाज के सामने पेश कर दिया है|

लोगों को दिए पॉजिटिव संदेश
बिहार के सरकारी स्वास्थ्य विभाग की स्थिति तो आए दिन हो चर्चा में रहती है उसी के बीच डीएम साहब का सदर अस्पताल में इलाज समाज के लिए बहुत बड़ा मैसेज भेजने का काम करती है| बिहार का स्वास्थ्य व्यवस्था अब सुधर रहा है इसी का प्रमाण डीएम शशांक शुभंकर ने पब्लिक तक पहुंचाया|

कैसे लगी चोट
दरअसल डीएम शशांक शुभंकर अपने निजी आवास पर बैडमिंटन खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे जिस कारण से उनको सदर अस्पताल आना पड़ा था| बैडमिंटन खेलने के दौरान उनके पैर में मोच आ गई थी|
जब डीएम साहब ने अपने पैर की चेकअप कराया तो रिजल्ट पहले से बेहतर दूसरे दिन पाया गया लेकिन अभी तक वह पूरी तरीके से सीट नहीं है डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है|

