|

बिहार के डीएम ने सरकारी अस्पताल में कराया अपना इलाज, चारों ओर हो रही है प्रशंसा

DM got his treatment done in government hospital

बिहार के नालंदा जिले के डीएम शशांक शुभं कर ने अपना इलाज वहां के नजदीकी सदर अस्पताल बिहारशरीफ में करा कर एक मिसाल पेश कर दिया है जिला सहित पूरे बिहार भर में हो रही है तारीफ

DM got his treatment done in government hospital
नालंदा जिले के डीएम शशांक शुभंकर

चारों ओर हो रही है डीएम साहब की तारीफ

आमतौर पर बड़े-बड़े अधिकारी वह समाज के प्रतिष्ठित और बड़े बड़े बिजनेसमैन एक हाईप्रोफाइल जिंदगी जीते हैं हर चीज में क्वालिटी ढूंढते हैं |

DM got his treatment done in government hospital
सदर अस्पताल बिहारशरीफ

देखने के लिए लगी सैकड़ों की भीड़

जब डीएम साहब बिहारशरीफ के सदर अस्पताल पहुंचे तो इनके साथ पुलिस प्रशासन भी तो करनी हो गई जिला अधिकारी को सदर अस्पताल में देख लोगों की भीड़ जुट गई|

बिहार के नालंदा जिले के डीएम के पद पर पदस्थापित हैं शशांक शुभंकर इनको देखकर वहां ड्यूटी जनता कहते हैं जिलाधिकारी ने एक नया मिसाल समाज के सामने पेश कर दिया है|

DM got his treatment done in government hospital
डीएम साहब को देखने पहुंचे सैकड़ों लोग

लोगों को दिए पॉजिटिव संदेश

बिहार के सरकारी स्वास्थ्य विभाग की स्थिति तो आए दिन हो चर्चा में रहती है उसी के बीच डीएम साहब का सदर अस्पताल में इलाज समाज के लिए बहुत बड़ा मैसेज भेजने का काम करती है| बिहार का स्वास्थ्य व्यवस्था अब सुधर रहा है इसी का प्रमाण डीएम शशांक शुभंकर ने पब्लिक तक पहुंचाया|

DM got his treatment done in government hospital
इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे डीएम साहब

कैसे लगी चोट

दरअसल डीएम शशांक शुभंकर अपने निजी आवास पर बैडमिंटन खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे जिस कारण से उनको सदर अस्पताल आना पड़ा था| बैडमिंटन खेलने के दौरान उनके पैर में मोच आ गई थी|

जब डीएम साहब ने अपने पैर की चेकअप कराया तो रिजल्ट पहले से बेहतर दूसरे दिन पाया गया लेकिन अभी तक वह पूरी तरीके से सीट नहीं है डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है|