अंग्रेज जमाने के कबाड़ बसों में बनेगा डिजिटल लाइब्रेरी, विद्यार्थियों को मिलेगी सारी सुविधा

पढ़ाई करने का जुनून हर बच्चे में होता है बस जरूरत होती है तो बढ़िया ढंग के सुविधा की अगर अच्छे से बच्चे को मार्गदर्शन मिले तो वह अच्छी तरीके से पढ़ाई कर सफल इंसान बनता है बस कुछ ऐसा ही काम किया जा रहा है बिहार के पूर्णिया जिले मेंRemove term Digital library will be built in junk buses Digital library will be built in junk buses

जिले के बच्चे अब बस में बैठ कर पढ़ाई करेंगे.पूर्णिया के बिहार बाल भवन किलकारी में पुराने जमाने के कबाड़ बसों को डिजिटल लाइब्रेरी बनाया जाएगा.जिसमें अत्याधुनिक सेवाओं से रहेगा. लेस जिसमें डिजिटल तकनीकी सहित दुनियाभर की किताबें रहेंगी|

यह एक ऐसी डिजिटल लाइब्रेरी होगी जो शांत वातावरण में होगा. काफी आकर्षित का केंद्र भी होगा. छात्रों को इस डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जाहिर सी बात है यदि सारी किताबें बच्चों को समय पर मिलेगी तो पढ़ाई का अच्छा होना लाजमी है|

पुराने से पुराने बसों मैं बनेगा डिजिटल लाइब्रेरी

जानकारी देते हुए बिहार बल भवन किलकारी पूर्णिया के प्रमंडल समनव्यक रवि भूषण मुकुल ने कहापूर्णिया के बिहार बाल भवन किलकारी में अंग्रेजों के जमाने मे रखें बेकार कबाड़ बसों को पूर्णिया किलकारी के द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी के रूप देने की तैयारी में जुटे हैं.

Remove term Digital library will be built in junk buses Digital library will be built in junk buses

एक मीडिया इंटरव्यू में रवि भूषण मुकुल ने कहा कि सभी पुराने पुराने जवानों के बसों को कबाड़ से खरीद कर उसमें डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के काम करेगी हमारी टीम

लाइब्रेरी में मिलेगी हर तरह की सुविधा

रवि भूषण मुकुल ने बताया की पूर्णिया के लिए एक अजब गजब का डिजिटल लाइब्रेरी होगी. जो पूर्णिया में आकर्षक का केंद्र बनेगा.साथ ही साथ इस डिजिटल लाइब्रेरी की खासियत इसमें अत्याधुनिक सेवाओं से लैस होगा

Remove term Digital library will be built in junk buses Digital library will be built in junk buses

उन्होंने कहा या डिजिटल लाइब्रेरी किलकारी भवन के प्रांगण में रखा जाएगा.जहां शांत वातावरण और शांत माहौल में छात्र पढ़ सकेंगे. साथ ही साथ इस डिजिटल लाइब्रेरी में अनोखे अंदाज से पढ़ाई होगी. तो वही दुनिया भर की तमाम किताबें भी उपलब्ध रहेगा.

Remove term Digital library will be built in junk buses Digital library will be built in junk buses

जिसका भी मन हो पढ़ने का वह पड़ सकता है

इस डिजिटल लाइब्रेरी से वैसे बच्चे ज्यादा आकर्षित होंगे जो बच्चे पढ़ने के नाम पर बहाने बनाते हैं.उन बच्चों के लिए यह विशेष कर ज्यादा फायदा देगा. उन बच्चों को यह डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ने में ज्यादा मन लगेगा|

Remove term Digital library will be built in junk buses Digital library will be built in junk buses

किलकारी भवन में लगने वाले डिजिटल लाइब्रेरी में किलकारी के बच्चे ही नहींबल्कि बाहर से आने वाले छात्र-छात्राएं भी इस डिजिटल लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ सकते हैं.