क्या रोहित शर्मा ने खत्म किया अपने इस जिगरी दोस्त का टेस्ट कैरियर? कभी साथ ओपनिंग करते थे बल्लेबाज़

Did Rohit Sharma end his best friend's Test career? batsmen used to open together

दुनिया का पसंदीदा खेलों में से एक क्रिकेट के खेल को भारत में सभी खेलों में सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम में जितना मुश्किल टीम सिलेक्ट होना होता है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल टीम इंडिया में अपने आपको बरकरार रखना होता है। क्योंकि टीम से बाहर भी कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो टीम के अंदर खिलाड़ियों को तगड़ा कंपटीशन देते हैं। ऐसे में टीम में शामिल खिलाड़ियों के लिए बाहर बैठे खिलाड़ियों से हर समय खतरा बना रहता है। क्योंकि यदि टीम में शामिल होने के बाद अच्छा प्रर्दशन नहीं किया, तो कभी भी टीम से पत्ता कट सकता है। क्योंकि बाहर बैठे खिलाड़ी इसी मौके की ताक में रहते हैं कि वे टीम में शामिल खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जगह बना लें।

भारतीय टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की वजह से उनके ही जिगरी दोस्त का टेस्ट कैरियर पूरी तरह तबाह हो गया है। रोहित शर्मा अपने ही दोस्त के लिए विलेन साबित हो गए। रोहित शर्मा ने अपने इस जिगरी दोस्त का टेस्ट कैरियर खत्म कर दिया है। अब रोहित के इस जिगरी दोस्त का टेस्ट टीम में वापसी करना लगभग नामुमकिन सा हो गया है।

क्या रोहित शर्मा ने खत्म किया अपने जिगरी दोस्त का टेस्ट कैरियर?

इस खिलाड़ी को भारतीय टेस्ट क्रिकेट में खेलने का एक भी मौका नहीं मिल रहा है। सेलेक्टर्स इस बल्लेबाज को नजरंदाज कर रहे हैं। वह बल्लेबाज रोहित शर्मा जैसी तूफानी बल्लेबाजी करने में माहिर है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त शिखर धवन हैं। एक समय ऐसा भी था, जब 35 वर्षीय शिखर धवन को भारत का बड़ा मैच विनर माना जाता था। शिखर धवन के टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी रुकावट खुद उनके ही दोस्त रोहित शर्मा बन गए हैं। हालांकि की आपको बता दें की धवन की वापसी संभव है लेकिन उसके लिए उन्हें नियमित अच्छा प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी लम्बे फॉर्मेट में भी करनी होगी ।

बता दें कि रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद उनको ओपनिंग पोजीशन से हटाना मुश्किल है। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए मयंक अग्रवाल या केएल राहुल को मौका मिलता है। शिखर धवन के लिए टेस्ट में वापसी के दरवाजे सभी ओर से बंद होते नज़र आ रहे हैं। शिखर धवन ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2018 में टेस्ट मैच खेला था। वहीँ देखना दिलचस्प होगा की आने वाले समय में उन्हें मौका मिल पाता है या नहीं ।

रोहित के साथ थी सुपरहिट जोड़ी

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा और शिखर धवन को साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार ओपनिंग करने के लिए उतारा था। तभी से रोहित और धवन भारतीय टीम के लिए बेहतरीन ओपनर बन गए थे। लेकिन पिछ्ले कुछ समय से रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल की जोड़ी बन गई है। उसके बाद सेलेक्टर्स ने भी धवन को नजरंदाज कर दिया। ऐसे में शिखर धवन का भारतीय टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना बेहद मुश्किल है।

शिखर धवन का क्रिकेट कैरियर शानदार रहा

शिखर धवन ने भारतीय क्रिकेट के लिए एक से एक शानदार पारियां खेली है। शिखर धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं और 2315 रन बनाए हैं। शिखर धवन ने टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। शिखर धवन का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 190 रनों का है। वनडे में शिखर धवन ने 149 मैचों में 6284 रन बनाए हैं। वहीं 68 टी-20 मुकाबलों में 1759 रन बनाए हैं। 192 आईपीएल में 5783 रन बनाए हैं।