Delhi Tourism Walk Festival में करें दिल्ली की 50 ऐतिहासिक विरासतों की सैर, ऐसे कराएं ऑनलाइन बुकिंग
Delhi Tourism Walk Festival 2024 Booking Online: दिल्ली भारत की राजधानी होने के साथ-साथ ऐतिहासिक भारतीय इतिहास में घटित विभिन्न घटनाओं का मुख्य केंद्र भी रही है। जिस कारण दिल्ली में आपको बहुत से प्राचीन ऐतिहासिक स्थल देखने को मिलते हैं जिनकी खूबसूरती की तुलना विश्व की सबसे खूबसूरत इमारतों में की जाती है।
दिल्ली की इन्हीं खूबसूरत इमारत को एक्सप्लोर करने के लिए दिल्ली टूरिज्म वॉक फेस्टिवल ऑर्गेनाइज किया गया है। जिसके अंतर्गत हिस्ट्री से संबंधित दिल्ली की 50 अलग-अलग ऐतिहासिक स्थलों को एक्सप्लोर करने का मौका दिया जा रहा है। 17 जनवरी से आयोजित किया गया यह Delhi Tourism Walk फेस्टिवल, 31 मार्च तक जारी रहेगा।
तो अगर आप भी दिल्ली दिल्ली की शान कहीं जाने वाली इन खूबसूरत ऐतिहासिक विरासत को देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको Delhi Tourism Walk Festival के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं । इसके अलावा इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए किस प्रकार आप बुकिंग कर सकते हैं यह भी जानकारी आपको दी जा रही है।
दिल्ली को जानना चाहते हैं करीब से, तो शामिल हो जाए Delhi Tourism Walk Festival में

Delhi Tourism Walk Festival की खास बातें
- दिल्ली में आयोजित इस टूरिज्म वॉक फेस्टिवल इस आपको दिल्ली के 50 अलग-अलग ऐतिहासिक इमारत को एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है।
- घूमने फिरने के अलावा आप यहां दिल्ली के खानपान का भी आनंद ले सकते हैं।
- यह टूरिज्म वॉक फेस्टिवल 17 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आपको इतिहास की विस्तृत जानकारी देने के लिए गाइड की सुविधा भी दी जाएगी।
- पर्यटन मंत्रालय द्वारा लाइसेंस प्राप्त यह टूरिस्ट गाइड आपको 50 अलग-अलग टूरिस्ट प्लेस पर घुमाएंगे साथ ही उनसे जुड़ी घटनाओं के बारे में विस्तार में जानकारी भी देंगे।
कौन सी टूरिस्ट प्लेस होंगी खास
दिल्ली टूरिज्म वॉक फेस्टिवल के अंतर्गत महरौली का आर्कियोलॉजिकल पार्क, शमी तुगलकाबाद में तुगलकाबाद का इतिहास, मालचा महल , फिरोजशाह कोटला के जिन्नू की कहानी, कनॉट प्लेस और कुतुब कॉम्प्लेक्स में रोशन-ए-दिल्ली और ज्वेल्स ऑफ दिल्ली की वॉक खास होगी।
के साथ-साथ यहां पर आए सैलानियों को अक्षरधाम , लोदी गार्डन, जयंती विलेज , दिल्ली हाट, लाल किला , हुमायूं का मकबरा, पुरानी दिल्ली के जायकों के साथ-साथ, दिल्ली की मशहूर पार्टीशन पुराने किले में को भी इंजॉय करने का मौका मिलेगा।
ऐसे कराएं बुकिंग
Delhi Tourism Walk फेस्टिवल बुकिंग एप दिल्ली पर्यटन विभाग की वेबसाइट delhitourism.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। इस बुकिंग के लिए आपके प्रति व्यक्ति ₹500 का चार्ज देना होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर इस यात्रा की टाइमिंग और फीस के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

