IPL 2022: दीपक हुड्डा ने बदले सुर, क्रुणाल पंड्या को लेकर दिया बड़ा बयान

आईपीएल में लखनऊ की टीम पहली बार हिस्सा ले रही है और शानदार प्रदर्शन भी कर रही है, इसी टीम से खेल रहे है भारतीय टीम के दो बड़े सितारे क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा। बीते साल घरेलू टूर्नामेंट के दौरान दोनों के बीच मतभेद हो गए थे लेकिन अब दोनों के बीच की दूरियां कम होती नजर आ रही है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे दीपक हु्डा और क्रुणाल पंड्या के बीच पिछले साल घरेलू टूर्नामेंट के दौरान मतभेद हो गए थे जिसके बाद दीपक ने बड़ौदा टीम छोड़ दी थी। हालाँकि अब दोनों साथ साथ खेल रहे है और दोनों के बीच अच्छे रिश्ते है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दीपक हुडा ने क्रुणाल पंड्या को भाई बताया है।

दीपक हुड्डा ने हाल ही में दैनिक जागरण को एक इंटरव्यू दिया है जिसमे उन्होंने क्रुणाल पंड्या के बीच अपने संबंधों को लेकर बयान दिया है। दीपक से जब पूछा गया कि टीम में क्रुणाल पंड्या हैं, तो उन्होंने कहा वह मेरे भाई हैं. भाइयों के बीच लड़ाई होती रहती है. हम एक टीम में हैं और एक उद्देश्य के लिए खेल रहे हैं। कुल मिलाकर उनके इस बयान से स्षष्ट होता है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं।

आईपीएल के शुरू होने से पहले ही टीम के मेंटर और टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी गौतम गंभीर ने दोनों को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी, उनका कहना था कि क्रिकेट मैदान पर परफॉर्मेंस करने के लिए दोस्ती जरूरी नहीं है. दोनों क्रिकेटर जानते हैं कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स में क्यों आए हैं। फिलहाल दोनों क्रिकेटर आईपीएल में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है।

अगर आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रदर्शन पर नजर डालें तो अब तक का सफर अच्छा रहा है। टीम ने टूर्नामेंट में अब तीन मैच खेले हैं जिनमें एक दो जीते और एक हारा है. अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो लखनऊ की टीम पांचवें नंबर पर है।