बिहार में यास: पटना सहित 26 जिलों में अलर्ट, NDRF और एसडीआरएफ की 22 टीमें तैयार
बंगाल की खाड़ी से उठे तूफ़ान यास का आज ओडिशा के तट से टकराएगा, जिसके बाद पूर्वी बिहार के रास्ते राज्य में दाखिल होगा। बिहार में अगले चार दिनों तक इस तूफ़ान का असर देखने को मिलने वाला है। तूफ़ान के मद्देनज़र आपदा विभाग ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैयार करके रखा गया है।
तूफ़ान से होने वाले तबाही से राहत एवं बचाव कार्य को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में NDRF और SDRF की 24 टीमें लगा दी गई हैं जिन्हें जरूरत के हिसाब से अलग अलग जगहों पर भेजा जायेगा। राज्य में एसडीआरएफ की 18 टीमें हैं जिसमें से 11 टीमें खगड़िया, मधुबनी, पटना के गायघाट, गया, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, सहरसा पूर्णिया, भागलपुर, बेतिया, मधेपुरा में हैं। बाकी के सात टीमें पटना में हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा अलर्ट रहे विभाग
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारीयों से चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दे दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में आपदा प्रबंधन व संबंधित विभागों और सभी डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक उच्चस्तरीय बैठक की और कई निर्देश दिए।


