बिहार में खुला देश का पहला तितली पार्क,रंग-बिरंगी तितलियां जीत लेंगी आपका दिल

Country first butterfly park is in Bihar

बिहार के बोधगया में स्थित जयप्रकाश उद्यान में राज्य का इकलौता तितली पार्क है। इस पार्क में आपको सैकड़ों की संख्या में रंग-बिरंगी तितलियां अठखेलियां करती नजर आएंगी। इस पार्क में अब 80 से भी ज्यादा प्रजाति की तितलियां आपको मिल जाएंगे।

बिहार सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत बटरफ्लाई पार्क में तितलियों को पालने के लिए रेयरिंग लैब की व्यवस्था भी की गई है।

Country first butterfly park is in Bihar

सुन्दर होगा नज़ारा 

इसके बनने से तितलियों की संख्या में वृद्धि हो और को पर्यावरण में सतुलन बना रहे। ये ऐसा पहला पार्क है जहां तितलियों का संरक्षण के साथ प्रजनन तक कराया जाता है।

बोधगया तितली पार्क में लगभग 80 प्रजाति के तितलियां पाई गई है और यहां पर कई तितलियों की प्रजाति का संरक्षण किया जाता है। तथा उनका प्रजनन भी कराया जा रहा है।

Country first butterfly park is in Bihar

विलुप्त तितलियों को किया गया संरक्षित

इस पार्क में आप ऐसी कई तितलियों को देख पाएंगे जो लगभग विलुप्त होने की कगार पर हैं। यहां मौजूद प्रमुख तितलियां स्पॉटेड पैरट, काॅमन क्रो, प्लेन टाइगर, लाइन ब्लू, डिंगी स्विफ्ट, बलका पेरट, कॉमन कैस्टर, कॉमन ग्लास यलो, कॉमन जे, डेनेड एगफ्लाई और लैमन मिगरेंट हैं।

Country first butterfly park is in Bihar

इन तितलियों की प्रजातियों को यहां संरक्षण दिया जा रहा है। यहां आने वाले पर्यटक न केवल तितलियों को देखते हैं बल्कि उनके जीवन चक्र से जुड़ी तमाम जनकारी भी प्राप्त करते हैं |

80 से अधिक प्रजातियां 

आपको बता दें इस पार्क में विभाग द्वारा पर्यटकों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं। पार्क के अंदर सबसे ज्‍यादा आकर्षण का केन्द्र तितली पार्क हैं जहां 80 से अधिक प्रजाती के तितलियां अठखेलियां करते नजर आ जाएंगी।

Country first butterfly park is in Bihar

साथ ही घूमने और आकर्षण के लिए लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए फव्‍वारे और जगह-जगह बेंच लगाए गए हैं।

बोधगया घूमने आने वाले सैलानी जब थक जाते हैं तो इस पार्क में जाकर कुछ समय व्यतीत करते हैं और तितली पार्क में सेल्फी का आनंद उठाते हैं।

Country first butterfly park is in Bihar

एक साल पहले हुआ था स्थापित

इस पार्क का निर्माण एक साल पहले हुआ था। हालांकि शुरुवात में यहां केवल 10- 12 प्रजातियों की तितलियां ही मौजूद थीं। पर फिर विभाग ने यहां कई तरह के पेड़ लगाए और फिर तितलियों को संख्या बढ़ती गई।

Country first butterfly park is in Bihar

अब यहां तितलियों की प्रजाति 80 तक पहुंच गई है। बटरफ्लाई पार्क में तीन प्रमुख काम हो रहे हैं। पहला तितलियों का संरक्षण करना, दूसरा उन पर रिसर्च करना और तीसरा इन्हें बंद रख प्रजनन करना।