एक साड़ी से चार तरह की शानदार कुर्ती बनाये इस तरह से

क्या आप सिल्क साड़ी की शौखीन है क्या आपको पता है की एक साड़ी से आप कम से कम तीन स्ट्रैट कुर्ती बड़े आसानी से बना सकती है

एक साड़ी की लम्बाई करीब 6 मीटर होती है और इसका विड्थ भी अच्छी खासी होती है आप स्ट्रैट कुर्ती करीब चार और एक फ्रिल वाली अनारकली बना सकती है। बस थोड़ा दिमाग लगाना है। वो छवि फैशन देगा आपको।

फ्रंट बटन वाली शर्ट कुर्ती

ये आजकल बहुत ट्रेंड में है। आप साड़ी की बॉर्डर को कुर्ती के निचे और बाजु में इस तरह से दे सकती है। और कालर पर भी। कुछ ट्विस्ट देना है तो फ्रंट पॉकेट बना दे।

Convert saree into kurti

वि नेक वाली कुर्ती

इस तरह से आप साड़ी की कामदार पाढ़ को अपने कुर्ती के एक साइड सजा सकती है और बॉर्डर को इस तरह से बारी बारी लगा सकती है।

Convert saree into kurti

कोटी स्टाइल कुर्ती

कोटि स्टाइल कुर्ती बनाने के लिए साड़ी के पाढ़ का उपयोग करे कुछ इस तरह जबर्दश्त लगेगी।

Convert saree into kurti

कालर नेक कुर्ती

साड़ी के बॉर्डर को इस तरह फ्रंट में डिज़ाइन दे सकती है और साड़ी पाढ़ को कुर्ती के बाजु और कुर्ती के किनारी में।

Convert saree into kurti

पॉकेट वाली कुर्ती

इस सूट में कितनी शानदार तरीके से साड़ी की पाढ़ को  आगे लगाया गया है और बॉर्डर को बाजु में।

Convert saree into kurti

अनारकली स्टाइल

अगर अंगरखा डिज़ाइन में साड़ी को बांयेंगे कुछ इस तरह तो पूरा 6 मीटर लगेगा पर एक अच्छा सूट रेडी हो जायेगा।

Convert saree into kurti

कोट पैटर्न वाली कुर्ती

ईएसएस कुर्ती को देखे अंदर प्लेन सीवलेस फैब्रिक है और बाहर कामदार साड़ी की जैकेट जो लग रही है सुन्दर।

Convert saree into kurti

एक साड़ी से चार तरह की नयी कुर्ती डिज़ाइन करे। कुर्ती डिज़ाइन आईडिया लेने के लिये अभी क्लिक करे।