क्या आप सोच रही है की कई बार इस साड़ी को पहन चुकी हूँ काम वाली बाई को दे देती हु या फिर साड़ी के बदले बर्तन ले लेती हूँ। क्यों न साड़ी को एक खूबसूरत ड्रेस में बदल दे जिसे आप पहन सके फिर से और उसमे नयापन भी होगा। क्या कहती है आप। छवि फैशन आपके लिये कुछ शानदार साड़ी को ड्रेस में बदलने की आइडियाज लेकर आया है जो आपको पसंद आये।
कालर स्टाइल वाली फ्रॉक या कुर्ती
तांत की या कोई भी कॉटन की साड़ी को आप आसानी से ड्रेस में बदल सकती है बस आईडिया को थोड़ा ब्रॉड करना है। इस तरह की कालर वाली कुर्ती में बदल दे।
दो कलर वाली स्लीवलेस कुर्ती
इस तरह की डोरी वाली दो कलर की कुर्ती बना सकती है आप अपने कॉटन साड़ी को। कलर मिक्स मैच समझदारी से करना। अगर साड़ी का पाढ़ अलग कलर का हो तो वो इस्तमाल कर सकते है।
पेप्लम टॉप
अगर आप पेप्लम टॉप पहनती है तो इस तरह का पेप्लम टॉप अपने सिल्क या कॉटन साड़ी का बना सकती है काफी अच्छा लगेगा ये स्टाइल।
नूडल स्ट्रैप वाली कुर्ती
साड़ी के पाढ़ को आप नीचे बॉर्डर में इस तरह दे सकती है ये आपके स्टाइल को और सुन्दर बनाएगा।
फ्रॉक में बदले
आईडिया बुरा नहीं है इस तरह की फ्रॉक साड़ी की बहुत अच्छी लगती है
कन्वर्ट करे गाउन में
ये एक वन शोल्डर गाउन है जो लग रही है काफी सुन्दर। आईडिया बहुत अच्छा है सिंपल और सोबर।
अपने पुराने साड़ी को बदले शानदार सुन्दर ड्रेस में जिससे आप उसे और पहन पाए। आइडियाज जबर्दश्त है एक बार क्लिक तो करके देखे।
Image credit – Manori