जाने कंट्रास्ट साड़ी ब्लाउज कॉम्बिनेशन जो सच में बेस्ट है

किस साड़ी की कलर के साथ किस तरह के ब्लाउज कलर मैच करू?

ये एक ऐसा सवाल है जो हर भारतीय महिला को परेशान करता है क्या कोई रूल है इसका? अगर बात माने तो इसका कोई रूल नहीं है अगर आप कलर व्हील से आईडिया लेने जाएंगे तो कन्फूजन में पड़ जाएंगे। इसलिए सबसे अच्छा राश्ता है एक्सपेरिमेंट करो बस। अगर एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहते तो छवि फैशन के साथ बस जुड़े रहे। हम देंगे नयी नयी आइडियाज।

ग्रीन साड़ी और पीच कलर ब्लाउज

है न ये जबर्दश्त रंगो का तालमेल। अक्सर एक डार्क कलर के साथ एक लाइट कलर कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है।

Contrast Saree Blouse Combination Ideas

पैरेट ग्रीन साड़ी और ऑरेंज ब्लाउज

ये भी एक शानदार कॉम्बिनेशन है जिसमे आप बेहद खूबसूरत लग सकती है। पैरेट ग्रीन ऑरेंज के कॉम्बिनेशन से बना होता है इसलिए ये कॉम्बिनेशन परफेक्ट है।

Contrast Saree Blouse Combination Ideas

लाइट सी ब्लू और पिंक ब्लाउज

ये तो महारानियो वाला कॉम्बिनेशन है। अगर कोई दिन के पार्टी में जा रही है तो इस कॉम्बिनेशन को जरूर पहने। भीड़ से अलग ही दिखेंगी।

Contrast Saree Blouse Combination Ideas

डार्क ब्लू साड़ी और मैरून ब्लाउज

यहाँ पे दो डार्क कलर का कॉम्बिनेशन है। अपने स्टाइल को आप इस तरह और भी क्लासी और खूबसूरत बना सकती है।

Contrast Saree Blouse Combination Ideas

रेड साड़ी और ग्रीन ब्लाउज

जिस तरह एक रेड रोज के साथ ग्रीन पत्तिया और डंठल होती है उसी तरह आप अपने रेड साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज पहन सकती है।

Contrast Saree Blouse Combination Ideas

क्रीम साड़ी और ब्लू और रेड ब्लाउज कॉम्बिनेशन

जब हम क्रीम कलर या वाइट कलर की साड़ी की बात करते है तो ये किसी भी डार्क कलर के साथ जा सकता है। इनमे से सबसे बेस्ट कॉम्बिनेशन है ब्लू ब्लाउज और रेड ब्लाउज।

Contrast Saree Blouse Combination Ideas

Contrast Saree Blouse Combination Ideas

येलो साड़ी और वाइट ब्लाउज

ये एक सटल मतलब ज्यादा बड़कीला नहीं एक साधारण कॉम्बिनेशन है जिसे आप दिन के समय में पहन सकती है।

Contrast Saree Blouse Combination Ideas

जानिए कौन से साड़ी के रंग के साथ कौन सा रंग का ब्लाउज पह्नु। आइडियाज जबर्दश्त है मिस न करे। इसको देखने के बाद आपका कन्फूजन कंट्रास्ट साड़ी ब्लाउज कॉम्बिनेशन का दूर हो सकता है।