बिहार में 400 किमी नेशनल हाईवे का जल्द होगा निर्माण, इन 5 रूटों पर शुरू होगा काम

Construction of 400 km National Highway will be done in Bihar

बिहार धीरे-धीरे ही सही मगर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, राज्य की प्रगति के लिए वर्तमान नीतीश सरकार की तरफ से कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं बिहार में फोरलेन सड़कों से लेकर नेशनल हाईवे तक का निर्माण कराया जा रहा है।

इसी क्रम में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की अध्यक्ष अलका उपाध्याय एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचीं। इस दौरान उनहोंने अधिकारीयों को चेतावनी देते हुए ये कहा कि बन रहे या बनने वाले सभी नेशनल हाईवे के निर्माण में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं एनएचएआई अध्यक्ष अलका उपाध्याय ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आश्वस्त किया कि बिहार की एनएच परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाएगा।

एनएचएआई की अध्यक्ष अलका उपाध्याय ने अधिकारियों को साफ लहजे में कहा कि निर्णय लेने में कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने इस साल राज्य में 400 किमी एनएच का टेंडर कर काम शुरू करने की भी बात कही। एनएचएआई अध्यक्ष ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, अभियंता प्रमुख हनुमान चौधरी, मुख्य अभियंता अमरनाथ पाठक और अनिल कुमार सिन्हा, एनएचएआई के आरओ सदरे आलम सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

Construction of four lane roads to national highway in Bihar

जमीन अधिग्रहण का काम तेज

बैठक में बिहार ने 400 किलोमीटर का टेंडर अवार्ड कर काम शुरू करने की मांग की गई, उन्होंने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं में सीवान-मशरख रामजानकी मार्ग, पटना-अरेराज में बकरपुर से अरेराज, आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे में उत्तर बिहार के इलाके में काम शुरू हो सकता है। इन परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण हो चुका है।

इसे लेकर NHAI की ओर से आश्वस्त किया गया कि इस साल 400 किमी एनएच का टेंडर कर काम शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही बैठक में पुरानी परियोजनाओं में एनएच 107 में खगड़िया के समीप जमीन अधिग्रहण में हो रही समस्या पर भी चर्चा की गई। बिहार सरकार ने आश्वस्त किया कि जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से किया जाएगा।