|

Bihar Udyami Yojana: 8 हजार नए उद्यमियों को मिलेगा 5-5 लाख का अनुदान, ऐसे करें आवेदन

बिहार में बिज़नेस को बढ़ावा देने और रोजगार के सृजन के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना फिर से शुरू हो रहा है, अगले महीने यानि 1 दिसंबर से इसके लिए आवेदन लिए जायेंगे। इस योजना के तहत इस साल आठ हजार नव उद्यमियों को 10-10 लाख रुपये के लोन दिया जाएगा. इस लोन में पांच लाख रुपये बतौर अनुदान होंगे. जिन्हें उद्यमी को लौटाना नहीं होगा।

क्या है बिहार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना

बिहार में शुरू किए गए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लक्ष्य निजी क्षेत्र में नौकरी रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है, इस योजना के तहत इच्छुक और योग्य युवाओं को उद्योग लगाने के लिए 10 लाख की सहायता राशि दी जाती है।

आवंटित किए गए 10 लाख रूपए में 5 लाख रुपए का अनुदान भी दिया जा रहा है।  शेष  5 लाख  किस्तों में भुगतान करना होगा।  इसके लिए मात्र 1% का ब्याज लगेगा। योजना का संचालन बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा किया जाएगा। 

इन उद्योगों का कोटा तय

उद्योग विभाग की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आठ हजार लोगों को लोन देने के निर्धारित लक्ष्य में से दो हजार उद्यमी वस्त्र एवं चमड़ा उद्योग से संबंधित होंगे. दूसरी तरफ बियाडा क्षेत्र के लिए भी लोन देने का कोटा तय है. इसका लक्ष्य एक हजार रखा गया है. बियाडा क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण, चमड़ा और वस्त्र यूनिट लगाने वालों को लोन देने की प्राथमिकता में रखा जायेगा।

शेष 5000 सभी ट्रेड के लिए लोन दिये जायेंगे. हालांकि सीएम उद्यमी योजना में अनुसूचित जाति, जनजाति , युवा , महिला की श्रेणियां पहले की तरह बनी रहेंगी. उल्लेखनीय है कि यह योजना सभी वर्ग के लिए है. जानकारी के मुताबिक आवेदन के दौरान करेंट एकाउंट की जरूरत नहीं होगी. हालांकि लोन मंजूरी के बाद करेंट एकाउंट खोलना अनिवार्य होगा।

कैसे करें आवेदन

इस योजना में आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे।  विभाग के आधिकारिक साइट पर इच्छुक आवेदक सभी आवश्यक कागजात एवं दस्तावेजों के साथ अप्लाई कर सकते हैं। विभाग का आधिकारिक साइट https://udyami.bihar.gov.in/.  है। इस पर जाकर योग्य प्रत्याशी आवेदन कर सकते हैं।