बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजिते की जाने वाली 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (69th BPSC CCE Exams 2023) के लिए बिहार के 31 जिलों में कुल 488 परीक्षा केंद्र बने गए है। इस बार 69th BPSC Prelims Exam, 30 सितम्बर 2023 को आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में जहाँ पुरुष अभ्यर्थियों का सेंटर उनके गृह जिले से बाहर होगा ही, वहीँ महिला अभ्यर्थियों को भी इस बार होम सेंटर नहीं मिलेगा। आईये जानते है क्या है BPSC की ओर से जारी लेटेस्ट अपडेट?
69वीं BPSC के लिए आए 2.70 लाख आवेदन
दरअसल इस बार 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 2.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 6.02 लाख आवेदन और 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में लगभग चार लाख आवेदन आए थे।
पिछली दोनों भर्तियों के तुलना में इस बार काफी कम आवेदन प्राप्त हुए है। जिस कारण से बीपीएससी ने इस बार बिहार के 31 जिलो में ही परीक्षा का सेंटर दिया है। जबकि राज्य के अन्य 7 जिलों यथा शिवहर, शेखपुरा, अरवल, मधेपुरा, गया, सुपौल और किशनगंज में परीक्षा केंद्र नहीं बनाये गए हैं।
लड़कियों को भी नहीं मिलेगा होम सेंटर
विगत संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षाओं में बिहार की महिला उम्मीदवारों को उनके गृह जिलें में ही परीक्षा का सेण्टर दिया जाता था। लेकिन इस बार 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में लड़कियों को होम सेंटर नसीब नहीं होगा।
महिला अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र अपनी कमिश्नरी के किसी अन्य जिले में और वहां भी जगह खाली नहीं रहने पर आसपास के किसी अन्य कमिश्नरी में भी दिया जा सकता है। केवल दिव्यांग अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र उनके गृह जिले में होगा।
कब जारी होगा 69th BPSC Admit Card?
69वीं बीपीएससी परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड 15 सितंबर को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। जिसे डाउनलोड कर अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।
प्रवेशपत्र डाउनलोड करने से पहले अभ्यर्थी अपने अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 25 केबी जेपीजी फॉर्मेट में अपने डैशबोर्ड में लॉगइन के बाद अपलोड करेंगे। पेज पूरी तरह लोड हाेने के बाद वे प्रिंट के बटन पर क्लिक करेंगे। उसके बाद ही उनका प्रवेशपत्र डाउनलोड होगा।
इसके अलावा डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज रहेगा। जिसमें उनके परीक्षा केंद्र का कोड और जिला का नाम अंकित होगा। परीक्षा केंद्र कोड का विस्तृत विवरण डैशबोर्ड पर 26 सितंबर को उपलब्ध करवाया जाएगा।
69वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा से जुड़ी जरुरी बातें

वहीँ अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले यानि की दोपहर 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करने की अनुमति होगी। 11:05 बजे तक सभी अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में अपने निर्धारित स्थान पर निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे, जिससे बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और फेसियल रीकॉग्निशन का काम समय से हो सके।
परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 विकल्प होंगे और हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। विदित हो कि संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा और सीडीपीओ समेत समान प्रकृति की चार परीक्षाओं के लिए यह परीक्षा ली जाएगी। जिसके लिए कुल रिक्तियों की संख्या 475 है।
बीपीएससी द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 15 नवंबर 2023 को प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने और 9 से 16 दिसंबर इसके मुख्य परीक्षा के आयोजन की संभावित तिथि बतायी गयी है।