देसी चिकित्सा पर बिहार सरकार खर्च करेगी 838 करोड़, जानिए क्या है नितीश सरकार का प्लान
बिहार में देसी चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, बिहार में तीन आयुर्वेदिक कॉलेज व एक होम्योपैथ कॉलेज सह अस्पताल निर्माण के लिए राज्य सरकार 838 करोड़ 54 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
बीते दिनों मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस राशि की मंजूरी दी गई। कैबिनेट में कुल 17 एजेंडों पर सहमति बनी जिसमें देशी चिकित्सा पर भी जोर दिया गया है।
कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव उपेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि बेगूसराय में राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय-सह- चिकित्सालय में 150 नामांकन क्षमता का आयुर्वेद महाविद्यालय और 200 बेड का चिकित्सालय, छात्रावास, आवासीय भवनों का निर्माण होगा। इस मद में 257 करोड़ 46 लाख खर्च होगा।
दरभंगा में राजकीय महारानी रामेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर में 120 नामांकन क्षमता का आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय और 150 बेड का आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण होगा। इस मद में 195 करोड़ 63 लाख 34 हजार खर्च होगा।
राजकीय तिब्बी कॉलेज, कदमकुआं के नए परिसर का निर्माण नालन्दा चिकित्सा महाविद्यालय अगमकुआं परिसर में कराने एवं राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल के नए भवनों के निर्माण पर 264 करोड़ 44 लाख 91 हजार खर्च होगा।

