बिहार में हटाए गए शिक्षामंत्री चंद्रशेखर, अब संभालेंगे गन्ना विभाग, केके पाठक से हुई थी अनबन

cm nitish kumar changed education minister chandrashekhar

बिहार सरकार में बड़े फेरबदल की खबर सामने आ रही है. लगातार विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को अब हटा दिया गया है.

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अब गन्ना उद्योग विभाग मंत्रालय संभालेंगे। इस सबंध में मुख्य सचिव के हस्ताक्षर से 20 जनवरी 2024 को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

राजद कोटे के तीन मंत्रियों का बदला विभाग

बिहार सरकार में बड़े फेरबदल के तहत कुल तीन मंत्रियों के विभागों को बदला गया है. ये तीनों मंत्री राष्ट्रीय जनता दल कोटे से ही हैं.

बता दे की इससे पहले 19 जनवरी को ही आरजेडी चीफ लालू यादव और उनके बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम आवास पर जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी.

जिसके बाद अगले दिन यानी 20 जनवरी 2024 को आरजेडी कोटे के मंत्रियों के विभाग को बदल दिया गया है. इस घटनाक्रम ने बिहार में एक और संदेश दे दिया है कि नीतीश कुमार ही असली ‘बॉस’ हैं और सरकार में उन्हीं की चलेगी.

केके पाठक से हुई थी अनबन

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर लगातार विवादों में बने हुए थे. पहले से ही उनकी रामचरित मानस पर बयानबाजी सामने आई थी. उसके बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से उनकी अनबन हुई थी.

गौरतलब है की केके पाठक हाल ही में छुट्टी पर गए हुए थे. इस दौरान शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बयान दिया था कि – “केके पाठक ने इस्तीफा दे दिया है.” उनके ऐसे बयानों से माहौल गरमाया हुआ था.

चंद्रशेखर पर भारी पड़ गए केके पाठक

बिहार में केके पाठक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बेहद करीबी अधिकारी माना जाता है. ऐसे में देखा जाए तो शिक्षा मंत्री रहे चंद्रशेखर पर केके पाठक भारी पड़ गए हैं. अपने फैसलों की वजह से केके पाठक बिहार में सुर्खियों में रहते हैं.

मधेपुरा जिला के रहने वाले चंद्रशेखर इससे पहले पूर्व की महागठबंधन सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री थे.

ये बने बिहार के नए शिक्षा मंत्री

new education minister of Bihar Alok Mehta
बिहार के नए शिक्षा मंत्री आलोक मेहता
  • बिहार का नया शिक्षा मंत्री आलोक मेहता को बनाया गया है. इससे पहले वो राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री का पदभार संभाल रहे थे.
  • वहीँ अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अतिरिक्त प्रभार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव को दिया गया है.
  • इसके अलावा राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण महकमा गन्ना विभाग का जिम्मा दिया गया है.

और पढ़ें: Bihar Board 12th Admit Card: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link

और पढ़ें: रेलवे में खाली है 2 लाख से अधिक पद, लेकिन केवल इतनी आई वेकेंसी, अभ्यर्थियों ने किया विरोध