सीएम नीतीश ने जिसे तोहफे में दिया है जमीन, कुछ ऐसी है वायरल गर्ल सलोनी की जिंदगी
रोहतास के वारंगल सलोनी एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है कुछ दिन पहले नीतीश कुमार समाधान यात्रा करने रोहतास पहुंचे है वहां पर उनकी मुलाकात सलोनी से हो गए जिन्होंने शराब के ऊपर गाना गाया था|

मुख्यमंत्री भी हुए गायकी के दीवाने
नीतीश कुमार की मुलाकात जब सलोनी से हुई तो उन्होंने अपना वायरल गीत उनको सुनाया पहले से तो सलोनी चर्चा में होती है जब मुख्यमंत्री ने इनके सुरीली आवाज में इनका गाना सुना दो यह भी इनके फैन हो गए।

सलोनी के द्वारा गाया गया गाना नशा न करना नशा जहर है जीते जी मर जाना इस गाने की चर्चा बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत में कोने कोने पर सुन रहे हैं लोग और कर रहे हैं चर्चा

इनाम में दे दी मुख्यमंत्री ने जमीन
जब मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान रोहतास है तो सलोनी के नाम 3 डिसमिल जमीन का पर्चा उनके हाथ में दे दिया इसकी चर्चा चारों तरफ होने लगी ऐसे में सलोनी के परिवार में वायरल होने के बाद बहुत कुछ बदल गया है।

आठवीं में पढ़ती हैं सलोनी
सलोनी अभी आठवीं कक्षा में पढ़ती है इनका शिक्षा मध्य विद्यालय पतलू का जोकि तिलौथू प्रखंड में स्थित है वहीं से होता है पाठन कार्यक्रम। सलोनी के गायकी का वीडियो उनके प्रधानाध्यापक अनिल कुमार अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और रातों-रात वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो गया कि रातों-रात सलोनी स्टार बन गई।
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
प्रधानाध्यापक अनिल कुमार बोलते हैं कि सलोनी का गायन एक नेचुरल टैलेंट है सलोनी ने अभी तक किसी भी तरह का प्रशिक्षण नहीं लिया है। मध्य विद्यालय पतलू का में प्रत्येक शनिवार को गीत संगीत का कार्यक्रम होता है जिसमें सलोनी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है।

सलोनी का घर तिलौथू प्रखंड के अलीनगर गांव में है इनका मकान पहले माटी का था लेकिन मुख्यमंत्री ने 3 डिसमिल जमीन उपहार के तौर पर इनको दे दिया है।

