सीएम नीतीश ने जिसे तोहफे में दिया है जमीन, कुछ ऐसी है वायरल गर्ल सलोनी की जिंदगी

cm nitish gift home to saloni

रोहतास के वारंगल सलोनी एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है कुछ दिन पहले नीतीश कुमार समाधान यात्रा करने रोहतास पहुंचे है वहां पर उनकी मुलाकात सलोनी से हो गए जिन्होंने शराब के ऊपर गाना गाया था|

स्थानीय विधायक के साथ वायरल स्टार सलोनी

मुख्यमंत्री भी हुए गायकी के दीवाने

नीतीश कुमार की मुलाकात जब सलोनी से हुई तो उन्होंने अपना वायरल गीत उनको सुनाया पहले से तो सलोनी चर्चा में होती है जब मुख्यमंत्री ने इनके सुरीली आवाज में इनका गाना सुना दो यह भी इनके फैन हो गए।

cm nitish gift home to saloni
रातो रात चमक गई थी सलोनी की किस्मत

सलोनी के द्वारा गाया गया गाना नशा न करना नशा जहर है जीते जी मर जाना इस गाने की चर्चा बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत में कोने कोने पर सुन रहे हैं लोग और कर रहे हैं चर्चा

cm nitish gift home to saloni

 

इनाम में दे दी मुख्यमंत्री ने जमीन

जब मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान रोहतास है तो सलोनी के नाम 3 डिसमिल जमीन का पर्चा उनके हाथ में दे दिया इसकी चर्चा चारों तरफ होने लगी ऐसे में सलोनी के परिवार में वायरल होने के बाद बहुत कुछ बदल गया है।

cm nitish gift home to saloni

आठवीं में पढ़ती हैं सलोनी

सलोनी अभी आठवीं कक्षा में पढ़ती है इनका शिक्षा मध्य विद्यालय पतलू का जोकि तिलौथू प्रखंड में स्थित है वहीं से होता है पाठन कार्यक्रम। सलोनी के गायकी का वीडियो उनके प्रधानाध्यापक अनिल कुमार अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और रातों-रात वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो गया कि रातों-रात सलोनी स्टार बन गई।

 

क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक

प्रधानाध्यापक अनिल कुमार बोलते हैं कि सलोनी का गायन एक नेचुरल टैलेंट है सलोनी ने अभी तक किसी भी तरह का प्रशिक्षण नहीं लिया है। मध्य विद्यालय पतलू का में प्रत्येक शनिवार को गीत संगीत का कार्यक्रम होता है जिसमें सलोनी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है।

cm nitish gift home to saloni
मशहूर पत्रकार मनीष कश्यप और प्रधानाध्यापक के साथ सेल्फी

सलोनी का घर तिलौथू प्रखंड के अलीनगर गांव में है इनका मकान पहले माटी का था लेकिन मुख्यमंत्री ने 3 डिसमिल जमीन उपहार के तौर पर इनको दे दिया है।