बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी की शादी में पहुंचे CM नीतीश कुमार,वही तेजस्वी ने भेजवाया लिफाफा
बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के पुत्री सुरभि आनंद इस शादी में शामिल हुए बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शादी के कार्यक्रम में शामिल होकर नवविवाहित जोड़े ने पैर छूकर किया नीतीश कुमार को प्रणाम

शामिल होकर बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
बिहार के मशहूर पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन की पुत्री सुरभि आनंद का विवाह बुधवार को राजहंस हो गई जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए शादी कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार

इतने बजे पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को शाम 7:15 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे उनके आने के बाद वर राजहंस और वधू सुरभि आनंद ने नीतीश कुमार के पैर छू कर लिया आशीर्वाद, कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर रखी गई थी खास नजर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा विवाह कार्यक्रम में मौजूद थे कई बड़े-बड़े नेता जैसे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मौजूदा मंत्री विजय चौधरी भी इस शादी समारोह में शामिल थे|शादी में मौजूद सभी नेतागण एक दूसरे के बीच लगभग 20 मिनट तक लंबी बातें चली
बीजेपी के नेता भी थे मौजूद
बीजेपी के बड़े नेता शाहनवाज हुसैन और मंत्री शीला भी इस शादी कार्यक्रम में शामिल हुए वैसे तो मौजूदा राजनीति में बीजेपी और जेडीयू अलग-अलग है राजनीतिक तकरार के बाद यह मुलाकात बिहार राजनीति भावना के लिए काफी अच्छी खबर है|
तमाम बड़े-बड़े नेताओं के साथ विवाह कार्यक्रम में पूरी भीड़ उमड़ी शादी के कार्यक्रम में लगभग 15000 से भी अधिक लोग लिए थे हिस्सा, शादी कार्यक्रम में रखी गई थी सुरक्षा की कड़ी नजर किसी भी तरह की कुछ गलती ना हो इसकी रखी गई थी पूरी ध्यान
खूबसूरत फार्महाउस पर हुई शादी
आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी बिहार की राजधानी पटना के बेरिया इलाके के एक निजी फार्म हाउस पर पूरी हुई यह माउस बिहार के सबसे शानदार अमावस में होती है गिनती

इसके अंदर एक आइलैंड है जिसके चारों तरफ पानी से घिरा हुआ,इसी आईलैंड पर सुरभि आनंद और राज हंस के शादी का मंडप बनाया गया था। इस आईलैंड की छमता करीब 20,000 से अधिक लोगों की है।
शादी के लिए इस सामा उसको लगभग 15 दिनों से सजा कर किया गया था तैयार आईलैंड के मालिक विक्रमादित्य एक निजी इंटरव्यू में कहा था आईलैंड इतना खूबसूरत है कि इसे अलग से सजाने की कोई जरूरत नहीं

