बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी की शादी में पहुंचे CM नीतीश कुमार,वही तेजस्वी ने भेजवाया लिफाफा

cm nitish attend anand mohan daughter wedding

बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के पुत्री सुरभि आनंद इस शादी में शामिल हुए बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शादी के कार्यक्रम में शामिल होकर नवविवाहित जोड़े ने पैर छूकर किया नीतीश कुमार को प्रणाम

cm nitish attend anand mohan daughter wedding
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आशीर्वाद लेती सुरभि आनंद

शामिल होकर बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा

बिहार के मशहूर पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन की पुत्री सुरभि आनंद का विवाह बुधवार को राजहंस हो गई जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए शादी कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार

cm nitish attend anand mohan daughter wedding
कार्यक्रम में उपस्थित सारे नेता गण

इतने बजे पहुंचे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को शाम 7:15 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे उनके आने के बाद वर राजहंस और वधू सुरभि आनंद ने नीतीश कुमार के पैर छू कर लिया आशीर्वाद, कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर रखी गई थी खास नजर

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा विवाह कार्यक्रम में मौजूद थे कई बड़े-बड़े नेता जैसे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मौजूदा मंत्री विजय चौधरी भी इस शादी समारोह में शामिल थे|शादी में मौजूद सभी नेतागण एक दूसरे के बीच लगभग 20 मिनट तक लंबी बातें चली

बीजेपी के नेता भी थे मौजूद

बीजेपी के बड़े नेता शाहनवाज हुसैन और मंत्री शीला भी इस शादी कार्यक्रम में शामिल हुए वैसे तो मौजूदा राजनीति में बीजेपी और जेडीयू अलग-अलग है राजनीतिक तकरार के बाद यह मुलाकात बिहार राजनीति भावना के लिए काफी अच्छी खबर है|

तमाम बड़े-बड़े नेताओं के साथ विवाह कार्यक्रम में पूरी भीड़ उमड़ी शादी के कार्यक्रम में लगभग 15000 से भी अधिक लोग लिए थे हिस्सा, शादी कार्यक्रम में रखी गई थी सुरक्षा की कड़ी नजर किसी भी तरह की कुछ गलती ना हो इसकी रखी गई थी पूरी ध्यान

खूबसूरत फार्महाउस पर हुई शादी

आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी बिहार की राजधानी पटना के बेरिया इलाके के एक निजी फार्म हाउस पर पूरी हुई यह माउस बिहार के सबसे शानदार अमावस में होती है गिनती

cm nitish attend anand mohan daughter wedding
जोड़े को आशीर्वाद देते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

इसके अंदर एक आइलैंड है जिसके चारों तरफ पानी से घिरा हुआ,इसी आईलैंड पर सुरभि आनंद और राज हंस के शादी का मंडप बनाया गया था। इस आईलैंड की छमता करीब 20,000 से अधिक लोगों की है।

शादी के लिए इस सामा उसको लगभग 15 दिनों से सजा कर किया गया था तैयार आईलैंड के मालिक विक्रमादित्य एक निजी इंटरव्यू में कहा था आईलैंड इतना खूबसूरत है कि इसे अलग से सजाने की कोई जरूरत नहीं