मात्र 4 मिनट में रोपवे से पहुंचे मंदार पर्वत के शिखर पर, वादियों का ले आनंद, जाने क्या है टिकट दर

बिहार के बांका जिले के बौंसी स्थित मंदार पर्वत (Mandar Hill) पर आज मुख्यमंत्री नितीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रोप-वे का उद्घाटन किया, 377.36 मीटर लंबे इस रोपवे से अब मंदार की वादियों का आनंद सैलानी ले सकेंगे। आपको बता दे की राजगीर के बाद बिहार का यह दूसरा रोपवे है।

चार सीटर रोपवे में कुल आठ केबिन तैयार किया गया है, पर्यटन विभाग द्वारा बने नवनिर्मित रोपवे को अब जल्द ही सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा। पैदल पर्वत पर चढ़ने में सैलानियों को करीब 1 घंटा का समय लगता है, वहीं अब 4 मिनट में पर्वत तराई से पर्वत शिखर पर पहुंच पायेंगे।

क्या है टिकट का दर

सैलानियों के लिए टिकट का दर 80 रूपए निर्धारित किया गया है, टिकट लेकर  मंदार पर्वत के शिखर पर पहुंचा जा सकेगा. लोग मंदार की ऐतिहासिक पौराणिक और धार्मिक स्थलों का दर्शन कर पायेंगे। सबसे पहले लोअर टर्मिनल प्वाइंट (रोपवे स्टेशन) के सामने बने टिकट काउंटर से टिकट लेकर लोग रज्जू मार्ग के जरिये सबसे पहले इंटरमीडिएट टर्मिनल पॉइंट पर पहुंचेंगे।

टर्मिनल पॉइंट पर उतरकर पर्यटक धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सीता कुंड, भगवान नरसिंह गुफा मंदिर, गोशाला, योनि कुंड सहित अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन पूजन करेंगे और वहां से मनोरम वादियों का आनंद लेंगे, यहां के बाद उसी टिकट के जरिये अपर टर्मिनल पॉइंट पर पहुंचेंगे और जैन मंदिर के साथ-साथ काशी विश्वनाथ का भी दर्शन पूजन करेंगे।

पर्यटन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि वैसे लोग जो पैदल रास्ते पर्वत शिखर तक गये हो और वापसी में रोपवे के जरिये नीचे आना चाह रहे हो वैसे सैलानी मात्र 40 रुपये खर्च कर रोपवे के जरिये नीचे आ सकते हैं, हालांकि आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर इसका किराया बढ़ाया भी जा सकता है।

10 करोड़ रुपये की लागत

करीब 10 करोड़ की लागत से बने आकाशीय रज्जू मार्ग को देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. रोपवे के जरिए सैलानी मंदार पर्वत पर जायेंगे जहां ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण विभिन्न मंदिरों और कुंडों का दर्शन करेंगे। बौंसी से करीब 5 किलोमीटर उत्तर में मंदार पर्वत स्थित है. इस पहाड़ी की ऊंचाई 700 फीट है।