मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना: इंटर पास लड़कियों को मिलेगा 25000 रुपए, ये है आखरी तारीख

cm balika protsahan yojna apply online

बिहार की इंटरमीडिएट यानि 12वीं पास छात्राएं मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना (CM Balika Protsahan Yojna Apply Online) के लिए आवेदन कर सकती है। बिहार शिक्षा विभाग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। जानकारी के लिए बता दे की इस प्रोत्साहन योजना का लाभ केवल अविवाहित छात्राएं ही ले सकती हैं। अगर किसी छात्रा की शादी हो गयी है, तो उसे इसका लाभ नहीं मिलेगा।

इसमें वर्ष 2022 में उत्तीर्ण हुई छात्राओं के साथ-साथ 2019-2021 के बीच उत्तीर्ण छात्राएं भी अगर किसी कारण से छूट गयी हैं, तो वे लोग भी अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकती हैं। आईये मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बाते और इसके आवेदन की अंतिम तिथि जानते है…………….

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना क्या है?

बिहार सरकार द्वारा बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से इस योजना की शुरआत की गई है। इस योजना के तहत वर्ष 2023 में सभी इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इस साल 2023 में इंटर पास छात्राओं को इस योजना के तहत लाभ के लिए ekalyan पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरु हो चूका है। 2023 में इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी इंटर पास बालिकाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है।

इसके बाद आपके द्वारा उपलब्ध कराये गए बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी। छात्राएं 15 जून 2023 तक मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana Last Date) के लिए आवेदन कर सकती हैं।

आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana) का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय छात्राओं के पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक हैं :-

  • छात्रा की आधार कार्ड
  • छात्रा की बैंक खता (अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए)
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर आदि

और पढ़े: बिहार बोर्ड टॉपर्स की बल्ले-बल्ले,मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी फ्री में कराएगी सरकार

लड़की के नाम से होना चाहिए बैंक खाता

निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने कहा है कि – “एनआइसी द्वारा विकसित ekalyan पोर्टल के माध्यम से इसका रजिस्ट्रेशन होगा।” रजिस्ट्रेशन के समय दी गई जानकारी के सत्यापन के बाद छात्रा के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी पर यूजर आइडी और पासवर्ड भेजा जाएगा।

उसके बाद छात्राएं उपलब्ध यूजर आइडी व पासवर्ड के साथ लॉगइन कर अपना फॉर्म भर सकती हैं। निदेशक ने कहा है कि बैंक खाता आवेदन कर रही लड़की के नाम से ही होना चाहिए। यह खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त प्राइवेट बैंक या फिर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बिहार में स्थित किसी शाखा में होना चाहिए।

और पढ़े: Bihar Inter Pass Scholarship 2023 Payment List: लिस्ट हुआ जारी,ऐसे चेक करे अपना नाम