यूपी बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी खबर, होली पर घर पहुंचने के लिए आज चलाई जाएगी क्लोन ट्रेन, नोट करें टाइमिंग
Clone Train for Up and Bihar: होली पर घर पहुंचने के लिए यात्री बड़ी संख्या में रेलवे के माध्यम से यात्रा करते हैं जिसकी वजह से ट्रेनों में बहुत भीड़ भाड़ हो जाती है। होली के अवसर पर इस भीड़भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
इस क्लोन ट्रेन का संचालन खास तौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिए किया जाएगा। सभी यात्री जो दिल्ली से उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार में अपने-अपने घर होली से पहले पहुंचना चाहते हैं उन सभी के लिए रेलवे नहीं है सुविधा दी है।
संपूर्ण क्रांति की क्लोन ट्रेन
उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि होली पर यात्रियों की भीड़ होने की वजह से सफर करने में यात्रियों को बहुत दिक्कत होगा सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से यात्रियों को होली से पहले समय पर घर पहुंचने के लिए रेलवे द्वारा संपूर्ण क्रांति ट्रेन(04036 ) की ट्रेन चलाई जाएगी.
यह ट्रेन दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार पहुंचेगी। जिससे होली से पहले यात्री अपने घर पहुंच कर होली का त्यौहार अपने परिजनों के साथ बना सकते हैं।
टाइमिंग
भारतीय रेलवे द्वारा इस ट्रेन को दिल्ली से शाम 5:00 बजे रवाना किया जाएगा। जो अगली सुबह 25 मार्च को 7:15 बजे पहुंच जाएगी। जिससे उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार तक जाने वाले यात्री होली से पहले ही अपने घर पहुंच सकते हैं।
इसके अलावा दीपक कुमार ने यह भी बताया कि इस ट्रेन में किसी भी प्रकार का रिजर्वेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है। आप जिसके अंतर्गत यात्री केवल साधारण टिकट लेकर इस ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं।
क्या रहेगा रूट
यह ट्रेन शाम 5:00 बजे दिल्ली से चलकर गाजियाबाद, कानपुर, मिर्जापुर , आर होते हुए पटना ,राजेंद्र नगर पहुंचेगी। वह सभी यात्री जो इन शहरों की यात्रा या उनके आसपास के शहरों में रहते हैं वे इस ट्रेन के माध्यम से अपने घर पहुंच सकते हैं।
संपूर्ण क्रांति की क्लोन ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जो आज शाम पांच बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और सोमवार सुबह सवा सात बजे राजेन्द्र नगर, पटना पहुंचेगी.

