खुशखबरी: बिहार के इन जिलों को मिली सिटी बस चलाने की सौगात, कम पैसों में हो जाएगा सफर
बड़े-बड़े शहरों में लोगों का आवागमन तो लगा ही रहता है और इसी भीड़भाड़ से बचने के लिए परिवहन निगम ने बड़ा निर्णय लिया है| यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बिहार के बड़े-बड़े शहरों में सिटी बस चलाने की तैयारी की जा रही है| मिली जानकारी के अनुसार अभी इस खबर पर बैठक में चर्चा हुई है और निर्णय लिया गया है कि आदमी नवंबर के महीने तक बिहार के सभी जिला में सिटी बस का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा|
विभाग के द्वारा बिहार के सभी जिलों से रिपोर्ट मांगा गया है कि फिलहाल शुरुआती दौर में कहां पर बस सेवा शुरू करनी चाहिए जवाब मिलने के बाद इस पर फिर से बैठक बुलाई जाएगी उसके बाद लिया जाएगा निर्णय| सिटी बस के चलने से आम लोगों को मिलेगा काफी राहत पहला तो समय की बचत और ऐसे भी लगेंगे बहुत कम|

प्रतिदिन सफर करने वाले को मिलेगा लाभ
सिटी बस के चलने से बच्चों से लेकर बोलो तक को मिलेगी सहूलियत। इनमें से सबसे आसान बच्चों को स्कूल व कॉलेज जाना या बड़े लोगों को ऑफिस जाने में मिलेगी सुविधा अभी बता दे कि ऐसी सुविधा बिहार में केवल राजधानी पटना में उपलब्ध है इसको छोड़ बिहार के और किसी भी जगह पर नहीं है सिटी बस की सुविधा
सिटी बस के ना होने से लोगों को झेलना पड़ता है काफी परेशानी जैसे घंटों देर ऑटो का इंतजार और इसके सिवा कोई विकल्प भी नहीं बचता बसता है और इसी से होती है आम लोगों को काफी परेशानी लेकिन बैठक में लिए गए फैसले के बाद आगामी नवंबर के महीने से दूर हो जाएगी समस्या

इन जिलों में होने जा रही है सिटी बसों की शुरुआत
मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग के द्वारा नीचे दिए गए सभी बिहार के इन जिलों को बैठक के द्वारा बस सेवा शुरू करने की अनुमति दिया गया है।
- पटना
- मुजफ्फरपुर
- पूर्णिया
- भागलपुर
- भोजपुर
- सारण
- बेगूसराय
लोगों में खुशी की लहर
बैठक के बाद आई सिटी बस चलाने के निर्देश से सभी आम लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। शहर के किसी भी कोने में कोई भी काम से यदि जाना हुआ तो अब सफल हो जाएगा आसान सिटी बसों के चलने से आप तुरंत पहुंच जाएंगे अपने मनचाहा जगह, लोगों का ऐसा मानना है कि सिटी बसों के चलने से उनका सफर हो जाएगा आसान|

