कबाड़ में मिली 60 साल पुरानी पिता की बैंक पासबुक, रातों रात करोड़पति बन गया शख्स
		Chile Million Dollar Passbook : अगर आपको रातों-रात ऐसा खजाना मिल जाए जो आपको करोड़पति बना दे तो आपका खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा ऐसा ही कुछ चिली के रहने वाले शख्स के साथ हुआ है। जो रातों-रात अमीर हो गया।
चिली के रहने वाले एक शख्स की किस्मत ऐसी चमकी की उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। युवक को कबाड़ में करोड़ों का खजाना मिल गया। ये किस्मत बदलने वाला खजाना कोई हीरे-जवाहरात नहीं बल्कि उसके पिता की 60 साल पुरानी बैंक पासबुक थी। ये पासबुक ने इस शख्स को रातों रात करोड़पति बना दिया।
बात कुछ ऐसी है कि चिली के रहने वाले एक्सेकिल हिनोजोसा (Exequiel Hinojosa) को घर की सफाई करते समय उसके पिता की 60 साल पुरानी बैंक की पासबुक मिली। साधारणतः लोग ऐसा कबाड़ बिना देखे फेंक देते है। लेकिन जब उस शख्स ने उस कबाड़ को ध्यान से देखा तो उसके पिता की 60 साल पुरानी बैंक पासबुक कबाड़ के सामान में पड़ी हुई है।
इस बैंक खाते के बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी। यह सिर्फ उसके पिता को पता रहा होगा। लेकिन करीब 10 साल पहले उसके पिता की मृत्यु हो गई थी।

उस शख्स द्वारा बताया गया कि उसके पिता ने 1960-70 में एक बैंक खाते में घर खरीदने के लिए लगभग 1.40 लाख पेसो (चिली मुद्रा) जमा करा रखी थी। जिसकी आज के समय में कीमत डॉलर में 163 और भारतीय रुपयों में 13,480 है। लेकिन उस समय के हिसाब से देखा जाए तो यह राशि बहुत ज्यादा रही होगी।
उस शख्स की खुशी को लगी नजर
एक्सेकिल की खुशी दुख में तब बदली जब बैंक के बारे में उसने जानकारी निकाली। जानकारी निकलने पर उसको पता चला की जिस बैंक की पासबुक लिए वो खुशी से खोज कर रहा है वो बैंक काफी समय पहले ही बंद हो चुका था। और इस बैंक की ऐसी पासबुक कई लोगों के पास थी। ऐसे में पैसा मिलना नामुमकिन सा दिखने लगा।
बारीकी से पासबुक की जांच करने पर एक्सेकिल ने पासबुक पर लिखा एक शब्द देखा, जिसमें लिखा हुआ था स्टेट गारंटीड (State Guaranteed), इस शब्द का यह अर्थ है कि यदि बैंक पैसे देने में असमर्थ रहता है तो उक्त संपूर्ण राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा। उसके हिसाब से एक्सेकिल ने वर्तमान सरकार से पैसे की मांग की तो सरकार द्वारा राशि देने से मना कर दिया गया।
आखिरकार सरकार द्वारा पूरा पैसा देने की दी गई गारंटी
बैंक बंद होने और सरकार द्वारा भी पैसे देने से मना करने पर एक्सेकिल के पास कानूनी लड़ाई लड़ने के अलावा कोई और उपाय नहीं रह गया था। ऐसे में उसने सरकार पर केस कर दिया और कोर्ट में दलील दी कि वह पैसे उसके पिता की मेहनत की कमाई है। बैंक पासबुक के अनुसार सरकार ने इसे लौटाने की गारंटी भी दी है।
शख्स की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने सरकार को ब्याज और महंगाई भत्ते सहित उसे 1 बिलियन पेसो यानी 1.2 मिलियन डॉलर रकम लौटाने का आदेश दिया। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब एक्सेकिल की किस्मत मानो रातोरात बदल गई और वह करोड़पति बन गया।
ये भी पढ़े

