बिहार सरकार की नई पहल, सरकारी स्कूलों में बच्चे सीखेंगे हरी सब्जी लगाने के गुर
 
		बिहार के सरकारी स्कूल में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ एक नई पहल भी की जा रही है। जिसमे स्कूल के बच्चो को गमलों में सब्जी उगाने के गुर सिखाएं जाएंगे।
इस योजना का नाम मिड-डे मील योजना है। यह योजना बच्चो के आहार में महत्वपूर्ण योगदान करेगी। मिड-डे मील योजना सरकारी स्कूलों में पहले से ही चल रही पोषण वाटिका योजना के अंतर्गत आएगी। जिसकी शुरुआत सरकारी स्कूल द्वारा की जाएगी।
पोषण वाटिका योजना
मिड-डे मील योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने जानकारी दी कि वर्तमान में राज्य के आठ हजार सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में पोषण वाटिका योजना चल रही है। और इस साल 2023-24 में और 12 हजार स्कूलों में विद्यालयों में पोषण वाटिका योजना के तहत हरी सब्जियां उगाई जाएंगी।
इस योजना के अंतर्गत ऐसे भी स्कूलों में ध्यान दिया जाएगा जहां पर अतिरिक्त जमीन नहीं होती है। इन स्कूलों में गमलों में सब्जी उगाई जाएगी और बच्चे इसके माध्यम से सब्जी उगाने की कला सीखेंगे। इससे बच्चों के पास न केवल शिक्षा होगी, बल्कि उन्हें खद का आहार भी प्राप्त होगा।

सहजन के पौधे भी लगाए जाएंगे
स्कूलों में सहजन के पौधे लगाने की भी योजना शुरू की जाएगी। यह सहजन का पैदा ज्यादा जगह नहीं लेता और जल्दी तैयार हो जाता है। यह सहजन के पौधे काफी लाभदायक होते है जिन स्कूलो में पौधे लगाने के लिए जगह नहीं है उन स्कूल में यह पौधे चारदीवारी के पास लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़े

