Chhath Special Vande Bharat Express: छठ महापर्व के लिए स्पेशल वन्दे भारत का ऐलान, महज 11 घंटे में पूरा हो जाएगा सफ़र; जाने डिटेल्स

People of Bihar will get Vande Bharat service in Chhath Diwali (2)

Chhath Special Vande Bharat: हर बिहार के लिए छठ महापर्व बेहद जरूरी पर्व में से एक है| बिहार समेत उत्तर प्रदेश और झारखंड आदि राज्यों के लोगों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ और दिवाली में घर पहुंचना बेहद महत्वपूर्ण है|

त्योहार के सीजन में बिहार राज्य से दूर किसी अन्य राज्य में काम करने वाले लोग घर जरूर आते हैं| ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रा में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है| इसी परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इस पर विशेष व्यवस्था की है| क्या है व्यवस्था लिए जानते हैं डिटेल्स में….

रेलवे की खास पहल

दिवाली और छठ पूजा के दौरान घर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए पहली बार स्पेशल रेलगाड़ी के रूप में वंदे भारत एक्सप्रेस का भी परिचालन किया जाएगा| 16 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस महज 12 घंटे से भी कम समय में नई दिल्ली से पटना का सफर पूरा करेगी|

भारतीय रेलवे के एक रिपोर्ट के अनुसार दिवाली और छत पर मनाने के लिए दिल्ली से लाखों यात्री नवंबर के महीने में बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर जाएंगे। इसी को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल रेल गाड़ी चलवाई है।

आमतौर पर देखा जाए तो रेलवे के द्वारा प्रत्येक साल पूजा स्पेशल रेल गाड़ियां चलाई जाती है। इस वर्ष अभी तक 52 स्पेशल रेल गाड़ियों के परिचालन को मंजूरी दी जा चुकी है। लिस्ट में शामिल सभी ट्रेन है दोनों दिशाओं से कुल 522 फेरे लगाएगी।

People of Bihar will get Vande Bharat service in Chhath Diwali (2)

ट्रेन कब कहाँ से चलेगी- पूरा डिटेल्स

नई दिल्ली से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 1114 और 16 नवंबर को चलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से सुबह 7:25 में खुलेगी और उसी दिन शाम 7:00 बजे पटना जंक्शन पहुँच जाएगी। नई दिल्ली से पटना का सफर की दूरी कुल 994 किलोमीटर है इसको पूरा करने में वंदे भारत लगभग 11 घंटे 35 मिनट का समय लेगी।

बात करें वापसी की तो पटना से यह ट्रेन 12:15 और 17 नवंबर को चलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक पटना जंक्शन से यह ट्रेन सुबह 7:30 में खुलेगी और उसी दिन शाम 7:00 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंच जाएगी। आपको बता दे कि केवल प्रयागराज जंक्शन पर या ट्रेन 5 मिनट रुकेगी बाकी उन स्टेशन पर केवल 2 मिनट का स्टॉपेज होगा।

यह भी पढ़े: Vande Sadharan Express: सरकार ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, इन 5 रूटों पर बहुत जल्द चलेगी वंदे साधारण एक्सप्रेस