मॉडल रह चुकी है छपरा की मेयर राखी गुप्ता, कर चुकी है MBA, सोशल मीडिया से आई चर्चा में
बिहार के छपरा नगर निगम में मेयर के पद पर जीत के बाद राखी गुप्ता को लेकर चर्चा जोरों पर है। सीधे तौर पर मतदाताओं द्वारा मेयर चुने जाने को लेकर लोगो में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा था। इसका असर परिणाम भे भी देखने को मिला।

एक तरफ जहां मेयर पद के लिए कम वोटिंग के बाद भी 19 हजार से जीत बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है। वह दूसरी मेयर पद के लिए रागिनी का जितना चर्चा का विषय बना हुआ है। चुनावी चर्चा से कोसो दूर वाली रागनी देवी ने जीत हासिल कर सबको चौका दिया।

MBA पास मेयर राखी गुप्ता का राजनीति से दूर तक कोई वास्ता नहीं

छपरा नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए अप्रत्याशित जीत हासिल करने वाली राखी गुप्ता का राजनीति से कोई दूर तक वास्ता नहीं रहा है। हालांकि पति वरुण प्रकाश विगत 2 वर्षों से राजनीति और समाज सेवा में सक्रिय हैं।
इससे पहले वह सिर्फ व्यवसाय किया करते थे। राखी भी अपने पति और उनके व्यवसाय में सहयोग करती है। कारोना काल के त्रासदी में लोगों के सहयोग ने वरुण को राजनीति के तरफ आकर्षित किया। जिसके बाद भाजपा में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजन बनाये गए।

राखी का मायका पटना के अलंकार परिवार में है। मायके में भी सभी लोग व्यवसायी से जुड़े है। राखी लखनऊ यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की हुई है। पढ़ाई के बाद मायका के व्यवसाय सम्भालने लगी।
शादी के बाद छपरा में अपने ससुराल के स्वर्ण व्यवसाय का व्यवसाय संभालने लगी। राखी के राजनीतिक सरोकार का अंदाजा इसी से लागये जा सकता है है मायके से लेकर ससुराल तक आज तक कोई चुनाव नही लड़ा राखी पहली बार चुनाव लड़ी और बड़े अंतर से जीत हासिल की।
मिस इंडिया और सोशल मीडिया से चर्चा में आई राखी गुप्ता
छपरा मेयर राखी गुप्ता मॉडल भी रह चुकी है है। i-glam द्वारा आयोजित मिस बिहार(विवाहित) के प्रतियोगिता में रनर अप रह चुकी है।

जीत के बाद राखी पहली बार सुर्खियों में आई थी। स्थानीय मीडिया और राज्यस्तरीय मीडिया द्वारा कवरेज के बाद राखी के नाम का पहली बार चर्चा हुआ था।
उसके बाद नॉमिनेशन के दौरान अप्रत्याशित भीड़ ने एक नया लहर पैदा कर दिया था। हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव स्थागित होने के बाद विरोधियों द्वारा सोशल मीडिया पर मिमस और कटाक्ष से राखी गुप्ता को टारगेट किया गया जिसका सिम्पैथी वोट राखी गुप्ता के पक्ष में हुआ और मजबूत तरीके से जीत हासिल की।


