Campus Placement: बिहार के कॉलेज स्टूडेंट्स का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, लाखों का मिला पैकेज
नया साल बिहार के कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी लेकर आया और कई छात्रों का सफलतापूर्वक कैंपस प्लेसमेंट हो गया. जिसके बाद इन स्टूडेंट्स को लाखों के पैकेज ऑफर हुए है.
कॉलेज के छात्रों के लिए Paytm सहित कई बड़ी कंपनियों से बड़ा ऑफर प्राप्त हुआ है. आईये जानते है सभी सफल उम्मीदवारों को किस कंपनी ने कितने का पैकेज ऑफर किया है?
कुल 09 छात्रों को तीन से छह लाख रूपए सलाना पैकेज

दरअसल नया वर्ष बिहार के दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के लिए अच्छा साबित हो रहा है. इस कॉलेज के 2020-24 बैच के कुल 09 छात्रों को तीन से छह लाख रूपए सलाना पैकेज के साथ विभिन्न कंपनियों में नौकरी ऑफर हुई है.
इस मौके पर डीसीई दरभंगा के प्रमुख ने सभी छात्रों को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा की – “हम सभी छात्रों को प्लेसमेंट के लिए प्रयासरत हैं.” वहीँ प्लेसमेंट सेल के संयोजक, मो.अलीमुल्लाह अंनवर ने कहा कि – “आने वाले दिनों में कई कंपनियां कैम्पस में आएगी.”
विकास सहायक के पद पर 06 लाख रुपये का पैकेज
दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के चंद्रभान सिंह को Exaaltica Technologies में नौकरी मिली है. उनका प्लेसमेंट व्यापार विकास सहायक के पद पर 06 लाख रुपये प्रति साल के पैकेज पर हुआ है.
बता दे की दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कैंपस में ग्लोबल आर्चर कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड 10 जनवरी 2024 को भर्ती के लिए आएगी.
इसके बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के बुशरा नजीर को एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में शामिल होने का मौका मिला है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से अमन किशोर महतो ने बजाज कैपिटल में नौकरी मिली है.
Urban Money और Paytm जैसी कंपनियों में हुआ प्लेसमेंट
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के ही अमन डयाल ने Urban Money में नौकरी प्राप्त की है. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच से हिमांशु कुमार ने भी नौकरी प्राप्त की है और सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच से घनश्याम कुमार को Paytm कंपनी में प्लेसमेंट मिली है.
इसके अलावा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच के राकेश कुमार को सत्यम सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में प्लेसमेंट हुई है. वहीँ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के नीलमणि चौधरी को सिद्धि इन्फोनेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी मिली है.
इसके अलावा अब बिहार के कॉलजों और विश्वविद्यालय में अब एक घंटे की एक पीरियड होगी। इससे पहले एक घंटी 50 मिनट की होती थी. इसके साथ ही हर शिक्षक के लिए पांच घंटे एकेडमिक एक्टिविटी अनिवार्य है.
और पढ़े: BPSC TRE: बिहार में एक लाख से अधिक शिक्षकों की होगी पोस्टिंग, ऐसे होगा स्कूलों का आवंटन
और पढ़े: BPSC Assistant Professor Vacancy 2024: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली भर्ती, जाने डिटेल्स

