SGB: जल्दी करें 3 दिन ही बचा है डेट! आज ही खरीदें सरकार की गारंटी वाला सबसे सस्ता सोना, हर साल मिलेगा ब्याज

भारत में सोना खरीदना बहुत ही शुभ मन जाता है, सेफ इन्वेस्टमेंट करने के इरादे से आमतौर पर लोग सोना में पैसा लगाते है। और यह सच्चाई भी है कि गोल्ड इन्वेस्टमेंट सबसे सेफ इन्वेस्टमेंट में से एक है यहाँ रिटर्न भी ठीक ठाक ही मिल जाता है।

लेकिन क्या हो अगर आपको सरकार की गारंटी में सबसे सस्ता सोना खरीदने का मौका मिले जाए, इतना ही नहीं उस खरीद पर आपको हर वर्ष एक निश्चित व्याज भी मिले। जी हाँ यह सच है, आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है –

ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: जी20 के Logo में छुपा है एक खास मतलब, जाने क्‍या हैं इसमें कमल के फूल के मायने?

दोस्तों हम जिस सोने की बात कर रहे है वह केंद्र सरकार द्वारा बेचीं जाती है, हालाँकि इसमें सच्चाई यह है कि यह कोई सोना नहीं बल्कि एक गोल्ड बांड है। यानी आपका इन्वेस्टमेंट एक बांड में होगा जो सोने के भाव के हिसाब से बढ़ते रहेगा। इसमें आपको हर वर्ष एक इंटरेस्ट भी मिलेगा।

सरकार के इस स्कीम का नाम सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम है और साल 2023-24 की दूसरी सीरीज सरकार ने बीते दिनों ओपन की है। इस स्कीम में आपको एक तय डेट के बीच ही इन्वेस्टमेंट करना होता है, यह डेट 11 सितम्बर लगातार पांच दिन यानी 15 सितंबर तक की है। इस साल पहली सीरीज को बीते 19 जून 2023 को ओपन किया गया था और 23 जून तक इसे सब्सक्राइब्ड किया गया था।

जानिए क्या है रेट

सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) का उद्देश्य फिजिकल गोल्ड की मांग को कम करना है यही वजह है कि सरकार इसे कम कीमत पर बेचती है। इस बार सोने की कीमत 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय की गई।

इसमें किए गए निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है इस स्कीम के तहत आप 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश करते हैं। सरकार ने Gold की फिजिकल मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना योजना नवंबर 2015 में शुरू की थी

ऑनलाइन खरीद पर छूट

अगर आप इस बांड की खरीददारी ऑनलाइन माध्यम से करते है तो आपको छूट भी मिलता है, ऑनलाइन खरीद करने वाले लोगों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलती है। यानी Gold में निवेश करने के लिए ये सबसे शानदार मौका साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Lakh vs Lac in Cheque: 100 में से 90 लोगों को नहीं है सही जानकारी, गलत भरते हैं चेक! जानिए क्या कहता है RBI का नियम…

हर साल निश्चित ब्याज

ऑनलाइन खरीद पर मिलने वाली छूट के अलावा एक और बेनेफिट है जो लोगों को इस स्कीम में निवेश करने के लिए आकर्षित करता है। दरअसल, अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करते हैं तो सरकार हर साल 2.5 फीसदी का अश्योर्ड रिटर्न देती है. इसका भुगतान छमाही आधार पर किया जाता है।

यहां से खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भारत सरकार की ओर से ये गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) जारी करता है. ये बॉन्ड बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) के माध्यम से बेचे जाते हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार में सरकारी नौकरी का ऐसा क्रेज, जेल में कैदी कर रहे कंपीटिशन की तैयारी, खान सर से करते है ऑनलाइन क्लास