BSSC Inter Level Bharti: बिहार में 11,098 पदों पर बंपर बहाली का नोटिफिकेशन जारी, इंटर पास कर सकते है आवेदन, देखे डिटेल्स

Vikas Kumar
BSSC Inter Level Recruitment Notification 2023
BSSC Inter Level Bharti: बिहार में 11,098 पदों पर बंपर बहाली का नोटिफिकेशन जारी, इंटर पास कर सकते है आवेदन, देखे डिटेल्स

बिहार में लगातार नौकरियों की बौछार सी हो रही है। बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए ये समय किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है। एक के बाद एक राज्य के विभिन्न विभागों में भर्तियों की सौगात आई हुई है।

इसी क्रम में बिहार में इंटर पास युवाओं के लिए 11 हजार से अधिक पदों पर बंपर बहाली की घोषणा की गई है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने इंटर स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईये जानते है इससे जुड़े सारे डिटेल्स।

बिहार में 11,098 पदों पर बंपर बहाली

BSSC Inter Level Recruitment 2023
BSSC Inter Level Recruitment 2023

BSSC द्वारा इंटर स्तरीय 11,098 पदों पर बहाली की अधिसूचना 19 सितम्बर को आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जिसमें पदवार होने वाली भर्तियों की संख्या इस प्रकार है:

पद का नामकुल पद
निम्न जाति श्रेणी3927
फाइलेरिया पर्यवेक्षक69
सहायक अनुदेशक07
राजस्व कर्मचारी3559
सचिव पंचायत3532
टंकक सह लिपिक04
कुल सीट11,098

योग्यता

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संसथान से इंटर व समकक्ष उत्तीर्ण होना आवशयक है। इसके अलावा पदवार योग्यता निचे सारणी में दी गई है:

पद का नामपात्रता मानदंड
निम्न वर्गीय लिपिककंप्यूटर ज्ञान के साथ भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 10+2 उत्तीर्ण
टंकक सह लिपिकभारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 10+2 उत्तीर्ण
सहायक, राजस्व कर्मचारी, सचिव पंचायतभारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 10+2 उत्तीर्ण
फाइलेरिया पर्यवेक्षकविज्ञान के साथ भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 10+2 उत्तीर्ण
सहायक अनुदेशककंप्यूटर ज्ञान के साथ भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 10+2 उत्तीर्ण

उम्र सीमा

बिहार एसएससी इंटर स्तरीय भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी के उम्र सीमा की गणना 01 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा सरकार के नियमानुसार कोटिवार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

बीएसएससी इंटर स्तरीय भर्ती 2023: चयन प्रक्रिया

बीएसएससी इंटर-स्तरीय भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  • प्रारंभिक लिखित परीक्षा
  • मुख्य लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

महत्वपूर्ण तिथियां

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि: 19 सितंबर 2023
  • आवेदन प्रारंभ तिथि: 27 सितंबर 2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 11 नवंबर 2023
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 11 नवंबर 2023
  • एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख: 2024
  • बीएसएससी प्री परीक्षा की तारीख: 2024
  • परिणाम प्रकाशन तिथि: जल्द ही सूचित किया जाएगा

आवश्यक दस्तावेज

  1. मैट्रिक (10वीं) की मार्कशीट।
  2. इंटर (12वीं) की मार्कशीट
  3. आधार कार्ड नंबर
  4. पासपोर्ट साइज फोटो (सफेद पृष्ठभूमि)
  5. हिंदी और अंग्रेजी हस्ताक्षर
  6. सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
  7. आवास प्रमाण पत्र
  8. जाति प्रमाण पत्र

आवेदन शुल्क

आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी देय होगा जो की इस प्रकार है:

  • सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी: 540 रूपए
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए): 135 रूपए
  • सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए: 135 रूपए
  • सभी श्रेणी की महिलाऐं (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए): 135 रूपए
  • बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थी: 540 रूपए

BSSC Inter Level Recruitment Notification 2023 PDF

बिहार एसएससी हेल्पलाइन

  • पता:- पशु चिकित्सा महाविद्यालय, हवाई अड्डे के पास, शेखपुरा, पटना, बिहार 800014
  • संपर्क विवरण:- (0612)-2227727, (0612)-2225736।
  • ईमेल आईडी :- [email protected]

और पढ़े: BPSC Teacher Bharti: बिहार में 70692 शिक्षकों की होगी बहाली, नितीश कैबिनेट ने दी मंजूरी, BPSC करेगा नई भर्ती

और पढ़े: शुरू करना है नया काम धंधा? बिहार सरकार करेगी 10 लाख रूपए की मदद, जानिए कैसे घर बैठें उठाएं इस योजना का लाभ

Follow:
I am Vikash Sah, seasoned blogger, SEO expert, and content writer with 5+ years of experience. Specializes in writing on various topics like Education, Jobs, Government Schemes, Travel, and Blogging. Join me on an informative journey.