Bihar Teacher Training: स्कूटी चलाना सीखेंगी BPSC पास नई महिला शिक्षक, KK Pathak ने व्यवस्था करने का दिया आदेश

BPSC pass new female teachers will learn to drive scooty

बिहार में बीपीएससी पास महिला शिक्षक स्कूटी चलाना सीखेंगी। बिहार सरकार बीपीएससी द्वारा चयनित नई शिक्षिकाओं को दोपहिया वाहन या स्कूटी चलाने का प्रशिक्षण दिलाएगी।

इसके लिए शिक्षा विभाग के केके पाठक ने सभी सरकारी अध्यापक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को आदेश देते हुए कहा कि – “संबंधित संस्थानों में प्रशिक्षण लेने वाले बैच में स्कूटी के प्रशिक्षण की व्यवस्था करें।” आईये जानते है पूरी खबर।

KK Pathak ने व्यवस्था करने का दिया आदेश

गौरतलब है की शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने शिक्षिकाओं को वाहन प्रशिक्षण की व्यवस्था कराने के लिए शनिवार को एससीईआरटी के निदेशक, सभी डीईओ और डायट, सीटीई व पीटीईसी के प्राचार्य को आदेश दिया है।

उन्होंने कहा की – ” 04 दिसंबर 2023 से शुरू होने वाले बैच में दोपहिया वाहन/स्कूटी चलाने की ट्रेनिंग की व्यवस्था करें। यह अध्यापकों के प्रशिक्षण का अभिन्न अंग होगा।

अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि – “निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि बीपीएससी से चयनित अध्यापकों में काफी महिलाएं हैं। इनके द्वारा इच्छा जताई है कि दोपहिया वाहन/स्कूटी का स्थानीय प्रशिक्षण मिलने पर उनकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और विद्यालय समय से पहुंचने में उन्हें आसानी होगी।”

कैसे मिलेगा वाहन प्रशिक्षण?

New teachers of Bihar will get training to drive vehicle or scooter
बिहार की नई शिक्षिकाओं को मिलेगा वाहन या स्कूटी चलाने का प्रशिक्षण

महिला शिक्षकों को ये प्रशिक्षण, पीटी क्लास के बाद व ट्रेनिंग क्लास शुरू होने के बीच की अवधि के दौरान दिया जाएगा। सुबह 06:30 से 08:30 बजे के बीच शिक्षकों की संख्या देखते हुए यह तय किया जाएगा।

यह प्रशिक्षण दिलाने के लिए मोटर प्रशिक्षण देने वाले संस्थान की सूची जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त की जाएगी।

अध्यापकों के प्रशिक्षण का अभिन्न अंग होगा

फिलहाल, प्रति प्रशिक्षु की प्रशिक्षण दर को स्थानीय बाजार दर के आधार पर तय कर प्रशिक्षण का काम शुरू किया जाएगा। चूंकि यह दो पहिया वाहन/स्कूटी का प्रशिक्षण, अध्यापकों के प्रशिक्षण का अभिन्न अंग होगा, इसलिए इस प्रशिक्षण हेतु स्थायी दर भी तय करना उचित होगा।

इसके लिए शिक्षा विभाग के स्तर पर तुरंत निविदा निकाली की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

क्यों पड़ी इस प्रशिक्षण की जरुरत?

मालूम हो की बीपीएससी की इस भर्ती में बहुत से नव चयनित शिक्षकों की ड्यूटी दूर-दराज के स्कूलों में लगी है। ऐसे में प्रशासन ने इनमें महिला शिक्षकों को स्कूटी चलाने का प्रशिक्षण देने जा रहा है।

इसके अलावा बीपीएससी ने पहले चरण की शिक्षक भर्ती पूरी होने के तुरंत बाद अब दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती शुरू कर दी है। इसके लिए BPSC TRE 2 Admit Card 2023 भी जारी किया जा चूका है।

बीपीएससी टीआरई-2 परीक्षा का आयोजन 07 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। इसके लिए लगभग 8 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने वाले है।

और पढ़े: Bihar Teacher First Salary: BPSC पास नए शिक्षकों को कब मिलेगा पहला वेतन? जानिए नए टीचर्स को कितनी मिलेगी सैलरी?

और पढ़े: Do You Know : बिहार के एयरपोर्ट भी ज्यादा खूबसूरत है यह बस स्टैंड, देख कर आप भी दंग रह जाएंगे