BPSC ने जारी किया 31वीं न्यायिक सेवा का परिणाम, भावना नंदा बनी टॉपर, देखे कटऑफ
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सोमवार को 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। इसमें रांची की भावना नंदा टापर रहीं।
मध्य प्रदेश के सागर निवासी दिव्यांशु गुप्ता को दूसरा, मधुबनी के राघव को तीसरा, मोतिहारी के स्नेहा सिंह चौथा एवं मधेपुरा की पायल मिश्रा को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है।
आयोग के सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि असैनिक न्यायाधीश कनीय कोटी के पदों पर नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा में 688 उम्मीदवार सफल हुए थे। इसमें 278 को साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता प्रदायी 35 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त हुआ है।
इसके कारण इन उम्मीवारों को मेधा सूची में शामिल नहीं किया गया। इसके अतिरिक्त तीन उम्मीदवारों को अन्य कारणों से अनर्हित किया गया है। आयोग के सचिव ने बताया कि परिणाम आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी रौल नंबर व जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।
कुछ ऐसा रहा परिणाम
आयोग ने 221 पदों के विरूद्ध 214 उम्मीदवारों का परिणाम जारी किया। इसमें सामान्य कोटी में 88 की जगह 87 रहे। एक अस्थि दिव्यांग के नहीं रहने के कारण खाली रखा गया।
इसके अतिरिक्त आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 23 की जगह 23, एससी के 35 पदों पर उपलब्ध 29, एसटी के दो की जगह दो, ईबीसी के 47 की जगह 47 एवं पिछड़ा वर्ग के 26 की जगह 26 उम्मीदवारों का परिणाम जारी किया गया।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि मुख्य लिखित परीक्षा में पिछड़ा वर्ग, अंतिम परीक्षाफल में अनारक्षित कोटि, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग कोटियों में महिलाओं के अनुमान्य रिक्तियों के अनुसार पर्याप्त संख्या में महिलाओं के स्वत: चयनित हो जाने के कारण अनुसूचित जाति कोटि में रिक्तियों के अनुयार पर्याप्त संख्या में उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होने के कारण इस कोटि का अलग से कोई कटआफ अंक नहीं है।
कटआफ
सामान्य : 536
सामान्य महिला : 456
ईडब्ल्यूएस : 499
ईडब्ल्यूएस महिला : 405
एससी : 403
एससी महिला : 356
एसटी : 434
ईबीसी : 447
ईबीसी महिला : 382
बीसी : 495


