हम सब का सपना होता है कि हमारे पास एक अच्छी कार हो जिसमें आसानी से अपने परिवार के साथ कहीं भी जा सके। और हम सब अपनी मेहनत का एक-एक पैसा जोड़कर कार खरीदने हैं।
अगर आप भी पहली बार कार खरीदने जा रहे हैं तो आपको यह बहुत सोच समझ कर तय करना चाहिए, कि आपको किस कंपनी की कौन सी कर लेनी है। चलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं कि अगर आप भी अपनी कमाई से अपनी पहली कर खरीदने जा रहे हैं तो आपको कौन सी बजट फ्रेंडली कर लेनी चाहिए और कार खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
कार खरीदते वक्त रखे इन बातो ध्यान
कार खरीदने जाने से पहले आपको अपनी ओर से पूरी तरीके से रिसर्च करके या पता कर ले की इस वक्त मार्केट में आपके बजट के अंदर कौन सी सबसे अच्छी कार उपलब्ध है।
और उसे खरीदने से पहले उसके मेंटेनेंस से जुड़े सारे सवाल अपने दिमाग में अच्छी तरह रख ले और इसे खरीदने की जल्दबाजी बिल्कुल भी न करे। कार खरीदने से पहले आपको बहुत ध्यान रखना चाहिए और सोच समझ कर ही गाड़ी का चुनाव करना चाहिए।
ऐसी गाड़ी देखनी चाहिए जो ज्यादा महंगी ना हो और उसका माइलेज भी कम न हो। इसी के साथ अगर इसमें कुछ खराबी या टूट- फुट होती है तो उसके सारे स्पेयर्स आसानी से और सस्ते दामों पर मिलते हो।
अब आपको कुछ ऐसी गाड़ियों की लिस्ट बताते हैं जो यदि आप पहली बार गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है।
गाड़ियों की लिस्ट
Alto K10: मारुति कंपनी द्वारा निर्मित या एक परफेक्ट कर है जो बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ मॉडर्न और स्टाइलिश भी है यह कर 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इस कर का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर है और यह सीएनजी पर 36 किलोमीटर प्रति किलो तक आती है इस कर की खासियत यह है कि यह चलाने में काफी आसान है और इसे आप ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ले सकते हैं इसी के साथ कर के सारे पार्ट्स बहुत आसानी से उपलब्ध है इस कर की कीमत 3.99 लख रुपए शोरूम में है और कर की सर्विसिंग सालाना मात्र ₹5000 है।
Celerio: हमारे लिस्ट में यह कर दूसरे नंबर पर है और मारुति सुजुकी कंपनी ही इसे बनती है आपको बता दे की मारुति सेलेरियो की खासियत इसका डिजाइन और स्पेस है और यह काफी किफायती है सीएनजी पर सिलेरियो का मन 35 किलोमीटर प्रति किलो तक आता है और अगर आपनी पहली कार में ज्यादा फीचर्स चाहते हैं तो आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है कर की कीमत 5.36 लाख रूपए है।
Tata Tiago: अगर आप एक मजबूत कर लेना चाहते हैं तो, आपको टाटा टियागो लेना चाहिए या टाटा कंपनी द्वारा बनाई जाती है टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक टियागो मजबूत कारों की लिस्ट में सबसे पहले आती है इसमें सीएनजी और पेट्रोल दोनों ऑप्शन है इसी के साथ बात करें इसके माइलेज की तो यह 34 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है कर की कीमत 5.59 लख रुपए है।
i10 Nios: अगर आप एक ट्रेंडी लुकिंग कार चाहते हैं तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर i10 एनआईओएस का नाम आता है यह एक कोरियन कंपनी हुंडई की एंट्री लेवल हैचबैक कर है आपको बताएं कि इसमें शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं आपको इसमें सीएनजी ऑप्शन मिलेगा कर का माइलेज सीएनजी पर 32 किलोमीटर का है और कर की कीमत 5.73 लख रुपए एक्स शोरूम है।
Honda Amaze: अपनी पहली कर के रूप में अगर आप होंडा अमेज को पसंद करते हैं तो यह एक शानदार वसंत साबित हो सकती है यह कर पेट्रोल इंजन के साथ आती है इसका माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर आता है कर का बेस वेरिएंट 7.9 लख रुपए एक्स शोरूम में उपलब्ध है और इसकी खासियत यह है कि आप लंबे समय तक इसको इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह पूरी तरीके से एक एग्जीक्यूटिव सेडान का फील देती है।
कार मॉडल | खासियतें | माइलेज (पेट्रोल / सीएनजी) | कीमत (एक्स शोरूम) | सालाना सर्विस कॉस्ट |
---|---|---|---|---|
Alto K10 | बजट हैचबैक, 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन, आसान चलान, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, सस्ते स्पयर्स | 25 kmpl / 36 km/kg | 3.99 लाख रुपये | 5,000 रुपये |
Celerio | डिज़ाइन और स्पेस, किफायती, फीचर्स | 35 km/kg | 5.36 लाख रुपये | |
Tata Tiago | मजबूत, 4 स्टार रेटिंग, सीएनजी और पेट्रोल विकल्प | 34 km/kg (CNG) | 5.59 लाख रुपये | |
i10 Nios | ट्रैंडी और पैपी, शानदार फीचर्स, सीएनजी | 32 km/kg | 5.73 लाख रुपये | |
Honda Amaze | सेडान, लग्जरी फील, 22 kmpl (पेट्रोल) | 7.09 लाख रुपये |