दरभंगा से इंडिगों की फ्लाइट में कर सकेंगे यात्रा, इस दिन से शुरू होगी उड़ान, बुकिंग चालू
मिथिलांचल के लोगों को दरभंगा एयरपोर्ट की सौगात मिलने से काफी राहत मिली है, मिथिला क्षेत्र के लोगों अब आसानी से दूसरे प्रदेशों की यात्रा हवाई मार्ग से कर पा रहे है। जैसा की आपको पता ही होगा की अब तक दरभंगा एयरपोर्ट से केवल एक ही विमानन कंपनी यहां सेवा देती थी लेकिन अब इस एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन्स की भी सेवाएं शुरू हो गई है।
विमान कंपनी इंडिगो ने अगले महीने यानि 5 जुलाई से अपनी सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है जिसके लिए बुकिंग शुरू भी कर दी गई है, फिलहाल इंडिगो की फ्लाइट हैदराबाद और कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगी। कंपनियों की उड़ान सेवा होने से एक तरफ जहाँ लोगों को अलग अलग विकल्प मिलेगा वहीं दोनों के बीच टिकट के प्राइसिंग को लेकर कंपटिशन भी देखा जाता रहेगा।

कंपनियों के बीच प्राइस वार
इंडिगो एयरलाइन्स ने कोलकाता और हैदराबाद दोनों जगहों के लिए फ्लाइट टिकट स्पाइसजेट से 1 रुपया कम रखा है, हालाँकि यह अंतर केवल नाममात्र का है लेकिन भविष्य में यात्रियों को अलग अलग कंपनी होने से टिकट की प्राइसिंग में ज्यादा अंतर भी दिख सकता है जो की एक अच्छा संकेत है।
दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो की सेवाएं शुरू होने की खबर से मिथिलांचलवासी में ख़ुशी की लहार दौर उठी है, हैदराबाद और कोलकाता में रहने वाले इस क्षेत्र के लोग अलग अलग सोशल मीडिया पर अपनी खुशियां जाहिर करते दिख रहे हैं।

