IRCTC डाउन रहे तो भी नहीं आएगी दिक्कत, इन 3 तरीके से फटाफट कर सकते है टिकट बुकिंग
IRCTC Ticket Booking: हर रोज भारत में रेलवे के माध्यम से लाखों की संख्या में लोग एक जगह से दूसरे जगह की यात्रा करते है, और इन यात्रा के लिए अब आमतौर पर लोग अपने घर से ही वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी टिकट बुकिंग भी कर लेते है।
लेकिन 25 जुलाई दिन मंगलवार को IRCTC की वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों ही ठप हो गए, कही से भी यात्री अपनी टिकट बुक नहीं कर पा रहे थे और इसका खामियाजा लाखों लोगों को भुगतना पड़ा। कई बार तकनिकी समस्या के चलते इस तरह से बुकिंग में समस्या आती ही है।

ऐसे में आज हम आपको बताएँगे कि आगे भी अगर इसी तरह की कोई समस्या आती है तो आप किस तरह से अपना टिकट बुकिंग कर सकते है। इसके लिए 3 तरह के विकल्प है जिसका इस्तेमाल कर ऐसी स्थिति में आप टिकट की बुकिंग कर सकते है।
तरीका नंबर 1
जब भी IRCTC काम करना बंद करें तो आपके पास टिकट बुक करने के कई विकप्ल मौजूद होते है, सबसे पहले तो आप बुकिंग के लिए पुराने तरीके रेलवे काउंटर का इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि रेलवे काउंटर पर इस तरह की समस्या नहीं होती है।
तरीका नंबर 2
दूसरी तरफ ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप रेलवे के AI टेक्नोलॉजी Ask Disha विकल्प को चुन सकते हैं, आप Ask Disha के माध्यम से अपनी टिकट की बुकिंग कर सकते है। यहाँ आप अपने IRCTC के वॉलेट से भुगतान भी कर सकते है।
तरीका नंबर 3
इसके अलावे IRCTC ने कई बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ पार्टनर भी किया हुआ है जहाँ से आप सीधे टिकट की बुकिंग कर सकते है, हालाँकि इसके लिए भी आपके पास IRCTC का अकाउंट होना जरूरी है। इन B2C प्लेटफॉर्म्स में अमेज़न, मेक माय ट्रिप, कन्फर्म किट आदि नाम शामिल है।
दोस्तों उम्मीद करते है कि अगली बार जब भी IRCTC की वेबसाइट या ऐप डाउन रहेगी आप बिना किसी समस्या के अपने गंतव्य के लिए टिकट की बुकिंग कर सकते है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे अन्य लोगों के साथ जरूर साझा करें।
ये भी पढ़ें: ट्रेन में कितनी शराब ले जा सकते है, कानून तोड़ने पर क्या है सजा; जानिए क्या कहता है रेलवे का नियम?

