बिहार के किसान ने उगाया महंगा ब्लैक पोटैटो, 500 रुपये किलो है इस आलू की कीमत, जाने खासियत

बिहार के एक किसान ने कमाल कर दिया है। इस किसान को कुछ न कुछ नया करने की ललक रहती है। यूट्यूब देखते थे। वहीं से ब्लैक पोटैटो यानी काले आलू के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद क्या था, किसान आशीष ने अमेरिका से ब्लैक पोटैटो का बीज मंगा लिया। अब उन्होंने काला आलू उगा भी दिया है।

बिहार के गया के रहने वाले किसान आशीष सिंह ने ये पहल की थी। उन्होंने अमेरिका से ब्लैक पोटैटो का बीज मंगाया और 14 किलो बीज के खेती शुरू की।

Farmer Ashish Singh of Gaya, Bihar started black potato cultivation
बिहार के गया के किसान आशीष सिंह ने ब्लैक पोटैटो की खेती शुरू की

किसान आशीष ने टिकारी प्रखंड के गुलरियाचक गांव में ब्लैक पोटैटो के बीज लगाए थे। 10 नवंबर को आशीष ने बीज रोपाई की थी और 120 दिन के बाद 13 मार्च को फसल की हार्वेस्टिंग की गई।

किसान आशीष की पहली फसल के रूप में 120 किलो आलू का उत्पादन हुआ है। हालांकि, उन्हें उम्मीद थी 200 किलो आलू पैदा होगा। लेकिन मौसम की असर पड़ा और फसल थोड़ा कम रह गई।

Farmer Ashish ordered black potato seeds from America and started cultivation with 14 kg of seeds.
किसान आशीष ने अमेरिका से ब्लैक पोटैटो का बीज मंगाया और 14 किलो बीज के खेती शुरू की

आमतौर पर ब्लैक पोटैटो की खेती अमेरिका के पर्वतीय क्षेत्र एंडीज में होती है। अब बिहार में भी इसकी फसल उग आई है। किसान आशीष की इस पहल को देखकर अन्य किसान भी काला आलू लगाने की योजना बना रहे हैं। अन्य राज्यों से भी इसकी डिमांड आ रही है।

Ashish has decided to sell black potatoes between Rs 300-500 a kg
आशीष ने 300-500 रुपये किलो के बीच काला आलू बेचने का फैसला किया है

आशीष ने जब बीज मंगाया था तो उसकी 1500 रुपये प्रति किलो थी। आशीष ने करीब एक कट्ठा जमीन में इसे लगाया। अब जो फसल हुई है आशीष उसे दूसरे किसानों को भी बेच रहे हैं। उन्होंने 300-500 रुपये किलो के बीच ये बेचने का फैसला किया है।

new ad of bpsc
प्रमोटेड कंटेंट
new batch of bpsc
प्रमोटेड कंटेंट