बिहार के युवा ने Youtube से सीखी काले आलू की खेती,अमेरिका से मंगवाया बीच-जाने खासियत

black potato farming in bihar

यह बिहार के लिए गौरव की बात है पहली बार काले आलू की खेती से कृषि के क्षेत्र में बिहार का कद और ऊंचा हो जाता है इसकी जिम्मेवारी उठाई है गया जिले के एक किसान का नाम आशीष कुमार है|

जानकारी के मुताबिक आशीष ने काले आलू के बीच अमेरिका से ऑनलाइन मंगाया है और इसकी खेती इंटरनेट के माध्यम से सीखी है|

black potato farming in bihar
यू ट्यूब से सीखकर उगा रहे काला आलू

बिहार में पहली बार

देखा जाए तो आमतौर पर दक्षिण अमेरिका के सैंडविच के पर्वतीय इलाके में होती है काले आलू की खेती इस आलू के कोई आयुर्वेदिक गुण भी है सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है यह आलू

बिहार के गया में इस आलू की खेती शुरू हो गई है गया के प्रतिभावान किसान आशीष सिंह ने इसकी ट्रायल करने के लिए 14 किलो अमेरिका के बीच मंगा कर गया की टेकरी प्रखंड क्षेत्र के गुलरियाचक गांव में इसका प्रतिक्षण चालू कर दिया है|

black potato farming in bihar
खेती में 21000 रुपए हुए खर्च

अमेरिका से मंगाई इतनी महंगी बीज

आशीष ने बताया कि 14 किलो ब्लैक पोटैटो का बीज अमेरिका से मंगाया है, जोकि1500 रुपए प्रति किलो पड़ा है. अमेरिका के बाजार में इसकी कीमत 3-4 डालर प्रति किलो है|

आम आलू की तरह ही की जाती है और तीन महीने में फसल आ जाती है. ट्रायल के तौर पर इसकी शुरुआत कर रहे हैं. प्रयोग सफल रहा तो इसे बड़े पैमाने पर फैलाने की तैयारी है.

black potato farming in bihar
फायदेमंद होता है कला आलू

स्वास्थ्य के लिए है यह बढ़िया

आशीष बताते हैं कि ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) से आलू की माप होती है, जो 0-100 तक होता है. अगर आलू का जीआई 70 से अधिक होता है तो उसे उच्च माना जाता है.

तुलनात्मक अध्ययन में ब्लैक पोटैटो का जीआई 77 पाया गया है. जबकि पीले आलू का जीआई 81 और सफेद आलू का जीआई 93 होता है.

black potato farming in bihar
अमेरिका से मंगाया बीज

इसको खाने से यह है फायदा

किसान आशीष के मुताबिक, उच्च एंथोसायनिन का सेवन स्वास्थ्य कोलेस्ट्रॉल के स्तर, बेहतर दृष्टि और हृदय रोग, कैंसर और मधुमेह के कम जोखिम सहित कई लाभों से जुड़ा रहता है. इस आलू से रक्तचाप और रक्त वाहिका स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है|

यह आंशिक रूप से उच्च पोटेशियम सामग्री पाए जाने के कारण होता है. इसमें सफेद आलू से अत्याधिक पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जो ब्लड सुगर के लिए बेहतर है.