Black Friday 2023: ब्लैक फ्राइडे क्या है? हर साल इस दिन पर मिलता है भारी डिस्काउंट, जानिए इसके बारे में
इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट के ऊपर हर तरफ ‘ब्लैक फ्राइडे’ (Black Friday) काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। विदेशों के साथ साथ भारत में भी यह दिन काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
और चर्चा हो भी क्यों ना, ब्लैक फ्राइडे के मौके पर शॉपिंग एप्स और कई सारे ब्रांड्स लोगों को जमकर भारी डिस्काउंट जो दे रहे हैं। ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल होगा की आखिर ब्लैक फ्राइडे क्या है और क्यों इस दिन हर साल भारी डिस्काउंट दिया जाता है? आईये जानते है।
ब्लैक फ्राइडे क्या है?

दरअसल संयुक्त राज्य अमेरिका में थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving Day) के बाद के दिन को ब्लैक फ्राइडे के रूप में मनाया जाता है। नवंबर महीने के चौथे शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे पड़ता है। इसे अक्सर क्रिसमस खरीदारी के मौसम की शुरुआत माना जाता है।
अब इस दिन को दुनिया भर में मनाया जाने लगा है। इस दिन दुकानें बहुत जल्दी खुल जाती हैं और कभी-कभी तो रात के बीच या थैंक्सगिविंग के दिन से ही दुकानें ओपेन रहने लगती है।
ब्लैक फ्राइडे के नाम के साथ कुछ मिथक भी जुड़े हुए हैं। कुछ लोगों की मान्यता के अनुसार, इस दिन का नाम इसलिए पड़ा है, क्योंकि इस दिन रिटेल दुकानदारों की बहुत अच्छी बिक्री होती है और उन्हें कुछ नुकसानों का सामना नहीं करना पड़ता।
दूसरी तथ्य यह भी है कि इस नाम का संबंध फिलाडेल्फिया पुलिस से है। ब्लैक फ्राइडे के मौके पर लोग खरीदारी की शुरुआत करते हैं और दुकानदारों द्वारा दी जाने वाली भारी छूट का लाभ उठाते हैं।
ब्लैक फ्राइडे कब है?
ब्लैक फ्राइडे हर साल थैंक्सगिविंग के अलगे दिन मनाया जाता है। इस साल जहां थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving Day 2023) 23 नवंबर, 2023 को मनाया जा रहा है, तो वहीं इस बार ब्लैक फ्राइडे (Black Friday 2023) की शुरुआत 24 नवंबर, 2023 से शुरू हो जाएगी।
क्या है ब्लैक फ्राइडे का इतिहास?

ब्लैक फ्राइडे का इतिहास (Black Friday History) अपने आप में यूनिक है। 1950 के दशक में फिलाडेल्फिया में पुलिस ने थैंक्सगिविंग के बाद के दिन की अराजकता को बयान करने के लिए पहली बार ‘ब्लैक फ्राइडे’ शब्द का इस्तेमाल किया था।
उस दौरान सैकड़ों पर्यटक फुटबॉल मैच देखने के लिए शहर में आते थे, जिससे पुलिस को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। उस समय शहर के कई रिटेलर्स ने भी अपने स्टोर के बाहर लंबी लाइनें देखीं थीं, जिससे इस शब्द का इस्तेमाल हुआ था।
साल 1961 में कई व्यापारियों ने इसे “बिग फ्राइडे” का नाम देने का प्रयास किया था, लेकिन ऐसा कभी संभव नहीं हो पाया। साल 1985 में पूरे अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे बहुत प्रसिद्ध हो गया था। ब्लैक फ्राइडे को दुनिया भर में 2013 के बाद से मनाया जाने लगा।
और पढ़े: Bullet Train: बुलेट ट्रेन के लिए 100 किलोमीटर का पुल बनकर तैयार, इस दिन होगा ट्रायल रन; जाने डिटेल्स

