|

Birla Group में अहम रोल निभाएंगे अनन्याश्री और आर्यमान , अब नई पीढ़ी की एंट्री पर बिरला ग्रुप की बड़ी जिम्मेदारी

दिग्गज कारोबारी कुमार मंगलम बिड़ला के 25 साल के बेटे आर्यमान विक्रम और 28 साल की बेटी अनन्या बिड़ला अब कंपनी के बोर्ड में आने वाले हैं। इन दोनों को आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के बोर्ड में निदेशकों के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। यह नई व्यवस्था 30 जनवरी 2023 से प्रभावी हो गई है, जिसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दे दी गई है।

जानिए कौन हैं कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमान और बेटी अनन्या, कंपनी के बोर्ड में बने डायरेक्टर

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने भारत के कपड़ों के मार्केट में तमाम कैटेगरी में अपना बिजनेस तेजी से बढ़ाया है। इस कंपनी में डायरेक्टर बनाए जाने से अब उन्हें तमाम बिजनेस को नजदीक से समझने का मौका मिलेगा। इनकी नियुक्ति सीधे मुख्य कंपनी (सीमेंट और एल्युमिनियम) में ना करते हुए फैशन कंपनी में किए जाने को बहुत ही खास माना जा रहा है।

Ambani-Tata के बाद बिड़ला ग्रुप में नई पीढ़ी की एंट्री, अनन्या-आर्यमान को बड़ी जिम्मेदारी - Birla Group NextGen Ananya and Aryaman inducted as directors of Aditya Birla Fashion & Retail tutc - AajTak

अनन्या को परिवार के बिजनस में करीब एक दशक का अनुभव है। वह एक सिंगर भी हैं। आर्यमान भी लंबे वक्त से कंपनी के बिजनेस में हाथ बंटा रहे हैं। साथ ही उन्होंने क्रिकेट में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

Kumar Mangalam Birla's son Aryaman takes break from cricket due to 'severe anxiety' | Sports News,The Indian Express

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला का मानना है कि तेजी से बदलती इस इंडस्ट्री को ये नई जनरेशन काफी आगे ले जा सकती है। ग्राहकों के बदलते बर्ताव को समझने के लिए इस जनरेशन की ही जरूरत है।

Aditya Birla Group: कुमार मंगलम बिरला के उत्तराधिकारी, अनन्या और आर्यमान बिरला बोर्ड में शामिल - birla group appoint ananya birla and aryaman vikram birla as directors - Navbharat Times

कुमार मंगलम बिरला ने पिता आदित्य विक्रम बिड़ला के साल 1995 में निधन के बाद महज 28 साल की उम्र में कारोबार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली थी। अब वे अपने बच्चों को बिजनेस का हिस्सा बनाने के लिए बड़ी जिम्मेदारियां सौंप रहे हैं। बता दें कि फोर्ब्स बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, केएम बिड़ला की कुल संपत्ति 14.9 अरब डॉलर है। उन्होंने 40 कंपनियों का अधिग्रहण किया है।