Bihar Weather: बिहार में मौसम का असली खेल शुरू, इस हफ्ते विशेष सावधान रहने की है जरूरत; सबसे बड़ा अलर्ट हुआ जारी
Bihar Weather– बिहार में मानसून का असली खेल अब शुरू होने जा रहा है| मौसम विभाग से आए ताजा जानकारी के मुताबिक अब बिहार के 28 जिलों में बड़ा अलर्ट जारी कर दिया गया है,इस दौरान लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
क्योंकि बारिश से एक तरफ जहां मौसम ठंडा हो रहा है, तो वहीं दूसरी और जान-माल का नुकसान भी हो रहा है। आपको पता है कि बिहार में हर साल ठनका गिरने से कई लोगों की जानें चली जाती है और इस साल भी इस का सिलसिला शुरू हो चुका है और इसी खतरे को देख मौसम विभाग ने बड़े चेतावनी जारी कर दी है।
मौसम विभाग ने क्या कुछ का है और आपके जिले का हाल क्या रहने वाला है वह तमाम जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे तो बने रहिए इस पोस्ट में और जानिए सारी जानकारी दरअसल बिहार में मानसून बारिश संबंधित गतिविधियों में अब बढ़ोतरी होने के आसार हैं अगले 3 से 4 दिनों में राज्य के अधिक जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इन 28 जिलों में ज्यादा है खतरा
मौसम विभाग ने इसे देखते हुए बड़ा अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने 28 जिलों में आंधी तूफान और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है राजधानी पटना में शुक्रवार को भी झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जिससे मौसम सुहाना हुआ।
अब ऐसे में मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी और पश्चिमी चंपारण गोपालगंज सीवान सारण खगड़िया भागलपुर जमुई और बांका को छोड़कर अन्य सभी जिलों में मॉनसून से संबंधित गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की बात कही जा रही है अगले 24 घंटों के भीतर सहरसा सुपौल मधेपुरा कटिहार किशनगंज पूर्णिया में अच्छी बारिश होने का अनुमान है।
इन बातों का रखें ध्यान
आने वाले दिनों में राज्य भर में तेज बारिश होने की संभावना है इसके साथ ही मौसम विभाग में लोगों को ठनका गिरने से भी आगाह करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान आप बाहर यदि बहुत जरूरी ना हो तो ना निकले क्योंकि ठनका गिरने से जान जाने के लिए खबरें बहुत सारी आ रही है।
राजधानी पटना में अगर बात करें तो शुक्रवार शाम को हुई तेज झमाझम बारिश तो हुआ लेकिन मौसम भी सुहाना व मौसम विभाग के अनुसार पटना में 17.6 मिलीमीटर पानी दर्ज की गई। इससे पहले दिन भर धूप छांव का खेल चलता रहा बारिश के कारण पटना का अधिकतम तापमान 1.7 गिरकर 34.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

सड़क पर जमा हुए पानी से लोगों को हो रहा है परेशानी
बारिश से जमा हुआ पानी सड़कों पर आ गया और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और दूसरी और लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है अब ऐसे में बिहार के 28 जिलों में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए यह भी कहा है कि कई जिलों में आंधी तूफान और बारिश का असर होगा तो कई जगह पर ठनका गिरने की भी संभावना है आकाशीय बिजली से आपको बच कर रहना होगा यदि बहुत जरूरी काम ना हो तो आप घर में ही रहे बाहर कृपया कर ना निकले।
यदि आप खेत में काम करने वाले किसान हैं तो उन्हें भी मौसम विभाग के तरफ से आगाह करते हुए कहा गया है कि आप खेतों में यदि काम कर रहे हैं और देख रहा है मौसम खराब हो रहा है तो आप तुरंत भी सुरक्षित स्थान पर चले जा खेत में खुले में ना रहे और पेड़ के नीचे भी नहीं रहे ऐसी तमाम बातें मौसम विभाग के निर्देश जारी कर कहे गए हैं।
ये भी पढ़े:- बिहार के इन जिलों में खुलने जा रहा है सबसे बड़ा अस्पताल, 1117 करोड़ों खर्च करेगी सरकार, देखे पूरी लिस्ट

