खुशखबरी: अमित शाह की बड़ी घोषणा, बिहार में बहुत जल्द शुरू होने वाली है तीन Vande Bharat Metro, जाने डिटेल्स

Prince Soni
Three Vande Bharat Metro will be started in Bihar
बिहार में तीन Vande Bharat Metro की होगी शुरुआत,जाने डिटेल्स

Vande Bharat Metro: बिहार राज्यवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत के मौजूदा कैबिनेट मंत्री अमित शाह मधुबनी के झंझारपुर में सभा संबोधित करते हुए बिहार वासियों को तोहफा देते हुए कहा बिहार से बहुत जल्द तीन बंदे भारत मेट्रो ट्रेन का परिचालन होगा, इसे सुनते ही सभा में मौजूद सारे लोग झूम उठे।

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और बिहार में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने की सभी लोगों से निवेदन किया। बिहार वासियों को तोहफा के तौर पर जमालपुर से मालदा ,भागलपुर से हावड़ा ,भागलपुर से देवघर के बीच वंदे भारत मेट्रो चलाने का वादा किया।

बीजेपी ने किया मिथिला के लिए काम-शाह

अमित शाह ने जनसभा संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मिथिलांचल क्षेत्र के विकास के लिए दर्जनों काम किए हैं।जैसे दरभंगा एयरपोर्ट का निर्माण का न्यू भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के द्वारा रखा गया था। जानकारी के लिए आपको बता दे की पिछले तीन साल में 16 लाख यात्री इस एयरपोर्ट के माध्यम से यात्रा कर चुके हैं।

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से यहां की जनता आसानी से बेंगलुरु, कोलकाता ,दिल्ली ,हैदराबाद और मुंबई जैसे बड़े-बड़े शहरों की यात्रा सीधा कर सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो दरभंगा एयरपोर्ट से बिहार वासियों कहीं आने-जाने के लिए ढ़ेरो सुविधा मिली है।

 

बिहारवासियों में खुशी की लहर

जानकारी के लिए आपको बता दे कि बिहार में अभी केवल एक बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन राजधानी पटना से झारखंड की राजधानी रांची तक की जा रही है, इस ट्रेन के सफलता को देखने के बाद रेलवे ने पटना से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस चलने का निर्णय लिया था जिसका दो बार सफल ट्रायल भी पूरा हो चुका है।

बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर पटना से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करने वाले हैं। इसी के साथ राज्य में तीन और वंदे भारत मेट्रो की खबर सुनकर राज्य वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। केंद्र सरकार के द्वारा बिहार राज्य में दर्जनों विकास के कार्य चल रहे हैं जिससे जनता काफी खुश नजर आ रही है।

Read More:वंदे भारत ट्रेन के बाद बिहार को मिला वंदे मेट्रो का तोहफा, 400 किलोमीटर की दूरी महज 5 घंटे में हो जाएगी पूरी; किराया भी है बहुत कम

Follow:
I am Prince Soni, a passionate blogger, and content writer, currently studying in b.tech civil engineering. I have experience in writing articles on a wide range of topics, including travel, technology,jobs, education, and more. Join me on an informative journey.