Odisha Train Accident के बाद बिहार में कई ट्रेनें हुई रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

Vikas Kumar
Bihar Train Status After Odisha Train Accident
Odisha Train Accident के बाद बिहार में कई ट्रेनें हुई रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

Odisha Train Accident के बाद बिहार में रेल परिचालन में असर पड़ा है। दरअसल ओडिशा के बालासोर जिले में एक स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रैन की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई।

इस टकराव के बाद कोरोमंडल ट्रेन की स्लीपर बोगी के दस से बारह डिब्बे पटरी से उतर गए। अब तक हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 238 तक पहुंच चुकी है। इस हादसे की वजह से पूरे देशभर में 100 से अधिक ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है।

वहीं, बिहार (Bihar Train Status After Odisha Train Accident) पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। फिलहाल पुरी-पटना स्पेशल समेत कई ट्रेनें कैंसिल हो गई है। आपको बता दे की 03 जून 2023 के लिए पुरी-पटना स्पेशल गाड़ी संख्या 08439 रद्द हो गई है।

कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट तो कई कैंसिल

ओडिशा ट्रेन हादसे का रेल परिचालन पर काफी गहरा असर पड़ा है। कुल 48 ट्रेनें अबतक कैंसिल की जा चुकी है। इसके अवाला 39 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। 10 शॉर्ट टर्मिनेट हुई है। आपको बता दें कि पटना और जयनगर से जाने वाली ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं।

Coromandel Express collided with a goods train in Balasore district Odisha
ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रैन की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई

वहीं, देशभर में रेलवे प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। पटना से कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है। वहीँ लगभग दस ट्रेनों की दूरी को कम कर दिया गया है। 39 ट्रेन की रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। ओडिशा में हुए रेल हादसे की वजह से कई ट्रेनों के मार्ग को बदल दिए गए है।

रद्द की गयी ट्रेनों की लिस्ट

  • 08439 पुरी-पटना स्पेशल
  • 12078 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
  • 08032 भद्रक-बालासोर स्पेशल
  • 08032 भद्रक-बालासोर स्पेशल
  • 12822 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस
  • 12815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस
  • 08064 भद्रक-खड़गपुर स्पेशल
  • 22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 08416 पुरी-जलेश्वर स्पेशल
  • 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस
  • 12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस
  • 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल
  • 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस
  • 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल
  • 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस
  • 08411 बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल
  • 08415 जलेश्वर-पुरी स्पेशल
  • 12891 बंगरीपोसी-पुरी, एक्सप्रेस
  • 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस
  • 08063 खड़गपुर-भद्रक स्पेशल
  • 22895 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस
  • 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • 12821 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस
  • 12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैव टर्मिनल एक्सप्रेस
  • 08031 बालासोर-भद्रक स्पेशल
  • 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
  • 20889 हावड़ा-तिरुपति एक्सप्रेस
  • 18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
  • 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
  • 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

और पढ़े: बिहारवासियों को नीतीश सरकार का तोहफा, आम जनता के लिए इस तारीख से खुल जाएंगे दूसरे तारामंडल के द्वार

Odisha Train Accident, Train Routes Divert: ये ट्रेनों हुई डायवर्ट

04 जून 2023 को चलने वाली काचेगुड़ा- वास्को डा गामा (17603/18047) रद्द कर दी गई है। दो जून को चल चुकी हावड़ा-मैसूर गाड़ी को जारोली, जखापुरा जंक्शन में डायवर्ट किया गया है।

SMVT बेंगलुरु- अगरतला ट्रेन (12503) विजयनगरम जंक्शन, संबलपुर सिटी, झासुरगोड़ा, टाटानगर जंक्शन, खड़कपुर, भट्टनगर रूट की तरफ डायवर्ट होगी।

इसके अलावा SMVT बेंगलुरु-हावड़ा ट्रेन (12246) को संबलपुर, झारसुगोड़ा जंक्शन, राउरकेला, टाटानंगर जंक्शन, खड़कपुर, भट्टानगर की तरफ डायवर्ट होगी।

01 जून 2023 को निकल चुकी वास्को-डा-गामा शालीमार ट्रेन (18048) जखापुरा जंक्शन, जरोली, डांगोओपोसी, राजखसरवान जंक्शन, टाटानगर जंक्शन, चांदली जंक्शन की तरफ डायवर्ट की जाएगी।

SMVT बेंगलुरु- गुवहाटी (12509) विजयनगरम जंक्शन, तितलागढ़, झारसुगोड़ा, टाटानगर जंक्शन और खड़कपुर के रूट्स पर डायवर्ट होगी।

और पढ़े: बिहार का ऐसा गाँव जहाँ केवल 3 लोग ही है इंटर पास, 5वीं के बाद नहीं पढ़ते बच्चे, जानिए क्यों


WhatsApp Group 👉
Join Now
Telegram Group 👉 Join Now
Share This Article