Bihar Tourism: दिल्ली मुंबई के स्टेशनों और बस स्टैंड पर दिखाई देने लगी है बिहार पर्यटन की झलक

Bihar Tourism Glimpse On Delhi Mumbai Railway Stations And Bus Stands

बिहार में घूमने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचे इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा दिल्ली और मुंबई सहित अन्य राज्यों में बिहार के पर्यटन स्थलों की झलकियां दिखायी जायेंगी।

फिलहाल दिल्ली मेट्रो से इसकी शुरुआत कर दी गयी है। पहले चरण में पर्यटन विभाग ने दिल्ली और मुंबई के कई रेलवे स्टेशन एवं बस स्टॉप को चिह्नित किया है।

इंटरनेट के माध्यम से होगा प्रसारण

देश के बड़े शहरों में जल्द ही बिहार के सभी नये – पुराने पर्यटन क्षेत्रों का प्रसारण इंटरनेट के माध्यम से किया जायेगा। इसके साथ ही कई स्थलों पर डिस्प्ले और पोस्टर लगा कर भी पर्यटन क्षेत्रों की जानकारी दी जाएगी. फ्लैग लगाकर भी दूसरे राज्यों में पर्यटन क्षेत्रों की जानकारी दी जायेगी।

मेट्रो में मिल रही है जानकारियां

राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को इस तरह की जानकारी मिल रही है।

Glimpses of tourist places of Bihar will be shown in other states including Delhi and Mumbai.
दिल्ली और मुंबई सहित अन्य राज्यों में बिहार के पर्यटन स्थलों की झलकियां दिखायी जायेंगी

विभागीय अधिकारियों के अनुसार बिहार में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जो काफी आकर्षक हैं। लेकिन दूसरे राज्यों में नालंदा एवं बोधगया आदि को छोड़ कर बाकी के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है। इसलिए राज्य के सभी दर्शनीय स्थलों का प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया है।

नये पर्यटन स्थलों का हुआ विकास

राज्य भर में पर्यटकों की संख्या हाल के दिनों में गोवा के बाद दूसरे नंबर पर है। राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर कई नये पर्यटन क्षेत्रों को विकसित किया गया है, जहां पर पर्यटकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है।

ऐसे में पर्यटन विभाग राज्य के पर्यटक स्थलों पर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही विभाग द्वारा कई पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए पर्यटन पुलिस की भी व्यवस्था की गई है।

दिल्ली में इन स्टेशनों पर रहेगा डिसप्ले

  • दिल्ली के सराय रोहिल्ला
  • दिल्ली कैंट
  • शाहदरा
  • नोएडा सिटी
  • सेंट्रल मैट्रो
  • यूटीएस मैट्रो
  • निजामुददीन
  • आनंद बिहार
  • वैशाली सहित अन्य जगह है।

मुंबई में इन जगहों पर होगा डिसप्ले

  • बाल भवन
  • जूहू
  • बांद्रा
  • चर्च गेट
  • बोरी बली स्टेशन सहित अन्य डिपो पर होर्डिंग के साथ डिसप्ले होगा
new upsc batch by perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट