Bihar Today Weather Report:बिहार के लोगो को गर्मी से राहत नहीं,मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए जारी किए सख्त निर्देश

Bihar Today Weather Report

Bihar Today Weather Report– आसमान से बरस रहे हैं आग के गोले तप रही है जमीन मौसम विभाग ने बिहार राज्य के 11 जिलों में रुका जारी किया हाई अलर्ट,बिहार के अधिकांश जिले बारिश के लिए तड़प रहे हैं लोग बिहार में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है|Bihar weather today

मौसम विभाग के मिली जानकारी के अनुसार अभी दूर-दूर तक बारिश पर कोई अनुमान नहीं है ऐसे ही लगता है आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं,तपस लोगों का जीना मुश्किल कर रखी है।

Bihar Today Weather Report
गर्मी ने किया सबका जीना मुश्किल

दूर-दूर तक राहत नहीं

बिहार मौसम(Bihar weather news) विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तर और पूर्वी बिहार में कुल 11 जिलों में लू चलने की हाई अलर्ट जारी की गई है आपको बता दें कि आने वाले 72 घंटे प्रदेश के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं। बिहार में अभी दूर-दूर तक बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं पूर्णिया मोतिहारी कटिहार समेत नौ शहर में गुरुवार को भी हाईवे के हालात रहे।

यह पढ़िए :-बिहार बोर्ड टॉपर्स की बल्ले-बल्ले,मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी फ्री में कराएगी सरकार

मौसम विभाग ने जारी किए हाई अलर्ट

बिहार मौसम विभाग में बीते शनिवार को कुल 11 जिलों में लुका येलो अलर्ट जारी किया है उन जिलों के नाम हैं पश्चिमी चंपारण पूर्वी चंपारण मधुबनी अररिया पूर्णिया कटिहार खगड़िया सुपौल जमुई बांका और भागलपुर शामिल है। पूरा बिहार गर्मी से जल रहा है बिहार के अधिकांश हिस्से बारिश के लिए तरस गए प्री मॉनसून ने बारिश की बेरुखी से बिहार के प्रमुख शहर व गांव का पारा लगभग 40 डिग्री से भी अधिक पार हो चुका है।

Bihar Today Weather Report
आसमान से बरस रहे हैं बादल

बिहार के प्रमुख 2 शहर में कैसे रहेगा मौसम का मिजाज

1. प्रमुख शहर की सूची में सबसे पहले नंबर पर आता है भागलपुर मौसम(Today Bhagalpur Weather) विभाग के अनुसार यहां 3 से 7 जून तक आसमान बिल्कुल ही साफ रहेगा अभी बारिश से किसी तरह की राहत का संभावना नहीं है इस दौरान भागलपुर में पश्चिमी हवा चल सकती है जिस की गति 5 किलोमीटर से लेकर 8 किलोमीटर प्रति घंटा रखती है।

2. वहीं सूची में दूसरे नंबर पर आता है राजधानी पटना बता दें कि पटना(Today Patna Weather) में गर्मी से किसी भी तरह का रहा पिछले 10 से 15 दिनों से देखने को नहीं मिल रहा है बाहर निकलते ही लोग धूप से जलने लगते हैं समय-समय पर पानी वह छाया में रहने का करते हैं प्रयास