बिहार के ये तीन तेजतर्रार IPS अफसर केंद्र में देंगे अपनी सेवाएं, अगले 3 सालों के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति

बिहार के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को अगले तीन साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा रहा है जहा वह राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। बिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर इस सम्बन्ध में जानकारी दी।

1994 बैच के आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को बिहार के जाने माने तेज तर्रार पुलिस अधिकारी में से गिना जाता है, उनके नाम से ही अपराधियों में खौफ का माहौल बन जाता है। ऐसे में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाने से बिहार को जरूर उनकी कमी महसूस होगी।

कुंदन कृष्णन के अलावा बिहार के दो अन्य पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति मिली है जिनमें आरएस भट्ठी और मनु महाराज का नाम शामिल है। भट्ठी आरएस 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जो वर्तमान में एडीजी के पद पर तैनात हैं वहीं दूसरी तरफ 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी मनु महाराज छपरा के डीआईजी है।