इस सब्जी की खेती से किसान हुआ मालामाल! कम लागत में कर रहा महीने की 50 हजार की कमाई

Shikha Singare
इस सब्जी की खेती से किसान हुआ मालामाल! काम लागत में कर रहा महीने की 50 हजार की कमाई

Bottle Gourd  Farming: आज के टाइम में किसान अधिक से अधिक पैसे कमाने के लिए नए तरीके से खेती कर लाखों की कमाई करते है। युवा किसान भी भी खेती के लिए आगे बढ़ रहे है। ऐसे ही आज हम बिहार के युवा किसान के बारे में बताएंगे जो सब्जी खेती कर लाखों रूपये कमा रहे है।

हम बात कर रहे है बिहार के समस्तीपुर जिले के ध्रुवगामा गांव के युवा किसान राजू कुमार की जो आजकल सब्जी की खेती कर अधिक कमाई कर रहे है।

राजू कुमार ने बताया कि उनका पहला पेशेवर जीवन नौकरी में गुजरता था, लेकिन जब उन्होंने अपने परिवार के साथ खेतों में हाथ बटाना शुरू किया, तो उन्हें खेती करने में आनंद आने लगा और उन्होंने नौकरी छोड़ खेती करने का निर्णय लिया।

वह अपने खेतों में दूसरे किसानो को देखते हुए फसल लगाया करते थे। फिर खेती में अनुफाव होने के बाद उन्होंने अपने खेतों में सब्जी की फसल लगाना शुरू कर दी जिससे उन्हें अधिक मुनाफा मिल रहा है।

परम्परागत खेती से ज्यादा कमाई है सब्जी की खेती में

राजू कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के कई किसानों से मिलकर देखा जो धान और गेहूं की खेती करते थे, जिसमे उन्होंने देखा की वह परम्परागत खेती की तुलना में सब्जी की खेती में ज्यादा कमाई करते है।

पिछले वर्ष, उन्होंने अपने 5 कट्ठा खेत में कद्दू की फसल लगाई, जिससे उन्हें काफी अच्छा मुनाफा हुआ. कद्दू एक फसल है जो 6 महीने तक चलती है और कद्दू की फसल से करीब 400 पौधे उगाए जा सकते हैं. इससे मुनाफा बेहतर होता है, और यह विशेष रूप से इस क्षेत्र के किसानों के लिए एक लाभकारी फसल साबित हुई।

कम लागत में अधिक मुनाफ़ा

युवा किसान राजू कुमार ने बताया कि उन्होंने खेती करने में लागत कम करने का प्रयास किया है, जिससे उन्हें बेहतर मुनाफा हो सके. वे यह समय और सीजन के आधार पर फसल उगाते हैं, ताकि उन्हें सब्‍जी की खेती में बेहतर मुनाफा हो।

राजू कुमार ने बताया कि वे पांच कट्ठा खेत में खेती करते हैं और इसमें करीब 5 हजार रुपये का खर्च आता है. इसके बावजूद, उन्हें कद्दू की फसल से करीब 50 हजार रुपये का मुनाफा हो रहा है, जो अन्य फसलों के मुकाबले अधिक है।

ये भी पढ़े

Follow:
Shikha Singare is a passionate blogger, content writer, and B.Tech graduate. Exploring tech, travel, business, education, finance, and automobiles. Join her on an informative journey!