दुनिया के सबसे बड़े मॉल में बिकेगा बिहार का शाही लीची,एरोप्लेन से भेजा जाएगा दुबई

Prince Soni
Good news for the farmers of Bihar
Good news for the farmers of Bihar

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर के लीची किसान भाइयों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है अब बिहार की शाही लीची संयुक्त अरब अमीरात में भेजी जा रही है वहां की मार्केट में इन ली जिओ को बेचा जाएगा यह हर बिहारियों के लिए एक शानदार खबर है इससे किसान भाइयों को काफी ज्यादा फायदा होगा आइए इस लेख के माध्यम से समझते हैं क्या है पूरा प्लान

Good news for the farmers of Bihar
बिहार के किसानों में खुशी की लहर

अब बिहार तक सीमित नहीं रहेगा शाही लिची

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर के साही लीची का स्वाद अब बिहार और भारत तक सीमित नहीं रहेगा अब इसकी डिमांड पूरे विश्व से आने लगी है आपको बताते हुए यह खुशी हो रही है कि अब मुजफ्फरपुर का लीची संयुक्त अरब में बिकेगा

इतिहास में पहली बार

पहली बार बिहार से करीब 3000 किलोमीटर दूर सऊदी अरब के सारे जहां में यह शाही लीची भेजी जाएगी इसकी पहल देश और दुनिया की सबसे बड़ी मॉल की कंपनी लुलु कर रही है| लुलु मॉल के मालिक ने बिहार लीची उत्पादन संघ से संपर्क किया और अपने इसे भेज वाने का निर्णय लिया ऐसा इतिहास में पहली बार हो रहा है कि खाड़ी देशों के शहर के मॉल में मुजफ्फरपुर के लीची लोग खरीद सकेंगे

लुलु कंपनी के और से पहले खरीदारी कोर्ट ट्रायल राउंड के तौर पर देखा जा रहा है पहले 1 टन शाही लीची शारजाह भेजी जा रही है इस को लेकर गुरुवार को लखनऊ से कंपनी के प्रतिनिधि बिहार के बांद्रा में लीची के बाग में खरीदारी करने पहुंच आपको बता दें कि जिला में कुल 12000 हेक्टेयर में लीची की खेती संपन्न होती है 1 साल में 100000 टन लीची का उत्पादन होता है|

Good news for the farmers of Bihar
बिहार का लीची अब UAE में बिकेगा

फ्लाइट से होगा लीची रवाना

कंपनी के आर्डर के अनुसार बीते गुरुवार को मुजफ्फरपुर से साहिली से अच्छे से पैक करके बनारस के लिए रवाना कर दिया गया है फिर बनारस से फ्लाइट के जरिए लीची को संयुक्त अरब अमीरात भेजा जाएगा बता दें कि लीची बिहार वह भारत में तो सस्ता मिलता है लेकिन वही जब सऊदी अरब में है यह लीची पहुंचेगी तब काफी महंगी हो जाएगी

खुश हैं किसान

सऊदी अरब में स्थित मॉल के एक कर्मचारी ने बताया कि हमारी इंटरनेशनल टीम के हेड मसूद अली इस पूरे कार्य का मॉनिटरिंग कर रहे हैं हम लोग आज पहली खेप बनारस भेज रहे हैं वहां से यह खेत शारजाह एयरपोर्ट भेजी जाएगी फिर गल्फ कंट्री में बेची जाएगी लुलु मॉल के इस कदम से लीची के किसान काफी खुश हैं|

Good news for the farmers of Bihar
Good news for the farmers of Bihar

 

Follow:
I am Prince Soni, a passionate blogger, and content writer, currently studying in b.tech civil engineering. I have experience in writing articles on a wide range of topics, including travel, technology,jobs, education, and more. Join me on an informative journey.