बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर के लीची किसान भाइयों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है अब बिहार की शाही लीची संयुक्त अरब अमीरात में भेजी जा रही है वहां की मार्केट में इन ली जिओ को बेचा जाएगा यह हर बिहारियों के लिए एक शानदार खबर है इससे किसान भाइयों को काफी ज्यादा फायदा होगा आइए इस लेख के माध्यम से समझते हैं क्या है पूरा प्लान

अब बिहार तक सीमित नहीं रहेगा शाही लिची
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर के साही लीची का स्वाद अब बिहार और भारत तक सीमित नहीं रहेगा अब इसकी डिमांड पूरे विश्व से आने लगी है आपको बताते हुए यह खुशी हो रही है कि अब मुजफ्फरपुर का लीची संयुक्त अरब में बिकेगा
इतिहास में पहली बार
पहली बार बिहार से करीब 3000 किलोमीटर दूर सऊदी अरब के सारे जहां में यह शाही लीची भेजी जाएगी इसकी पहल देश और दुनिया की सबसे बड़ी मॉल की कंपनी लुलु कर रही है| लुलु मॉल के मालिक ने बिहार लीची उत्पादन संघ से संपर्क किया और अपने इसे भेज वाने का निर्णय लिया ऐसा इतिहास में पहली बार हो रहा है कि खाड़ी देशों के शहर के मॉल में मुजफ्फरपुर के लीची लोग खरीद सकेंगे
लुलु कंपनी के और से पहले खरीदारी कोर्ट ट्रायल राउंड के तौर पर देखा जा रहा है पहले 1 टन शाही लीची शारजाह भेजी जा रही है इस को लेकर गुरुवार को लखनऊ से कंपनी के प्रतिनिधि बिहार के बांद्रा में लीची के बाग में खरीदारी करने पहुंच आपको बता दें कि जिला में कुल 12000 हेक्टेयर में लीची की खेती संपन्न होती है 1 साल में 100000 टन लीची का उत्पादन होता है|

फ्लाइट से होगा लीची रवाना
कंपनी के आर्डर के अनुसार बीते गुरुवार को मुजफ्फरपुर से साहिली से अच्छे से पैक करके बनारस के लिए रवाना कर दिया गया है फिर बनारस से फ्लाइट के जरिए लीची को संयुक्त अरब अमीरात भेजा जाएगा बता दें कि लीची बिहार वह भारत में तो सस्ता मिलता है लेकिन वही जब सऊदी अरब में है यह लीची पहुंचेगी तब काफी महंगी हो जाएगी
खुश हैं किसान
सऊदी अरब में स्थित मॉल के एक कर्मचारी ने बताया कि हमारी इंटरनेशनल टीम के हेड मसूद अली इस पूरे कार्य का मॉनिटरिंग कर रहे हैं हम लोग आज पहली खेप बनारस भेज रहे हैं वहां से यह खेत शारजाह एयरपोर्ट भेजी जाएगी फिर गल्फ कंट्री में बेची जाएगी लुलु मॉल के इस कदम से लीची के किसान काफी खुश हैं|
