Bihar Niyojit Teacher:- बिहार के बीएससी पास नियोजित शिक्षकों के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामने निकल कर आ रहा है। मिली रिपोर्ट के अनुसार अब उन नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी जो अपनी पुरानी जगह पर बने रहना चाहते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक बिहार शिक्षा विभाग इसको लेकर सहमत हो गया है और जल्द ही विभागीय आदेश ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक आयोग से चयनित ऐसे शिक्षकों की संख्या लगभग 10000 बताई जा रही है जो नियुक्त पत्र अभी तक नहीं लिए है।
बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित वैसे नियोजित शिक्षक जो अपने पुराने जगह पर बना रहना चाहते हैं, उन्हें सक्षमता परीक्षा से बिल्कुल मुक्त कर दिया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो नियोजित शिक्षकों के लिए यह बहुत बड़ी राहत वाली खबर सामने निकल कर आई है।
शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी तैयारी
जानकारी के लिए आपको बता दे की बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई रिटेन परीक्षा में पास व चयनित अध्यापकों की तर्ज पर सारी सुविधा देने का निर्णय लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित कराई जाएगी। इसे लेकर बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा तैयारी भी शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि इससे संबंधित प्रस्ताव बहुत जल्द कैबिनेट में स्वीकृत कर दी जाएगी।
शिक्षा विभाग के अनुसार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा विभाग का कहना है कि नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद वरिष्ठ शिक्षक बनेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विभाग के स्तर पर सहमति बनी है कि जो शिक्षक बिहार लोक सेवा आयोग से परीक्षा पास है और पहले की तरह अपने नियोजन वाली जगह पर रहना चाहते हैं उन्हें वशिष्ठ शिक्षक बनने की सक्षमता परीक्षा नहीं देनी होगी।
जानकारी के लिए आपको बता दे की बीएससी के द्वारा एक लाख 20 हज़ार 335 शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन किया गया है इनमें से कुल 28,800 नियोजित शिक्षक शामिल है। जिलों से मिले रिपोर्ट के अनुसार करीब 110000 अभ्यर्थी ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त किया है।