बिहार के इन जिलों को जल्द मिलेगी एयरपोर्ट की सौगात, इन एयरपोर्ट का नाम लिस्ट में शामिल…

बिहार में पिछले कुछ सालों में हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है, खासतौर से दरभंगा में एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद उत्तर बिहार के लोगों को काफी फायदा पंहुचा है। ऐसे में जल्द ही बिहार में कई हवाईअड्डों को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ का फायदा मिल सकता है और कई नए एयरपोर्ट की शुरुआत हो सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान योजना का उद्देश्य है कि हवाई चप्पल पहनने वाला आम आदमी भी हवाई यात्रा कर सके। पीएम मोदी के इस योजना पर अब तेजी के साथ से काम शुरू हो चुका है।

बिहार में तीन एयरपोर्ट है चालू 

बता दें बिहार में पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर ,जोगबनी , मुंगेर, रक्सौल, पूर्णिया, गोपालगंज, बिहटा एयरपोर्ट मौजूद है। जिनमें से पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट से ही घरेलू हवाई सेवा उपलब्ध है।

इन शहरों में एयरपोर्ट की मांग तेज

वैसे तो पूर्णिया, भागलपुर, रक्सौल, गोपालगंज जैसे कई शहरों में एयरपोर्ट को बहाल करने की मांग काफी तेज है लेकिन पूर्णिया एयरपोर्ट उड़ान योजना के तहत सूचिबद्ध है, जबकि भागलपुर एयरपोर्ट पर छोटे विमानों की सेवा बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

इन शहरों में से पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण जल्द शुरू हो सकता है,  इस एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण पूरा हो चुका है। पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 50 एकड़, रक्सौल एयरपोर्ट के लिए 123 एकड़, मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के लिए 475 एकड़ की मांग भी नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा की गई है ताकि यहां से भी जल्द हवाई सेवा शुरू की जा सके।

रक्सौल एयरपोर्ट की मांग तेज

1960 में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित ऐतिहासिक रक्सौल एयरपोर्ट की अपनी अलग पहचान है। इसका निर्माण सुरक्षा के मद्देनजर प्रधानमंत्री के सुझाव पर किया गया था। पूरी तरह से तैयार होने के बाद रक्सौल एयरपोर्ट दमदम एयरपोर्ट के बाद देश का यह दूसरा बड़ा एयरपोर्ट था।

1968 में यहां से हवाई सेवा की शुरुआत भी की गई थी लेकिन 1970 में सेवा को बंद कर दिया गया था। अब यहां फिर से हवाई से शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है।