हमारे देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है और हमारी बिहार सरकार युवाओ को रोजगार देने के लिए हमेशा नई-नई योजनाएँ लाते रहती है। जिसमें से एक देसी गौ पालन प्रोत्साहन योजना है।
इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा देसी गौ पालने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। योजना के तहत किसानों को 40 से लेकर 75 फीसदी तक की सब्सिडी मिलेगी। इसका उद्देश्य दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को नया रोजगार प्रदान करना है।
जाति और आय के आधार पर मिलेगी सब्सिडी
इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी का प्राप्तकर्ता जाति और आय के आधार पर विभाजित किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों को 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जबकि अन्य को 40 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी।
यह योजना भूमिहीन किसान, लघु किसान, गरीबी रेखा से नीचे वाले लोग और सीमांत किसानों के लिए भी लाभकारी है। इससे उन्हें न केवल दुग्ध उत्पादन में वृद्धि का अवसर मिलेगा, बल्कि नया रोजगार भी प्राप्त होगा।
बिहार सरकार ने दो देसी गाय के लिए 2,42,000 हजार रुपए की सब्सिडी तय की है। और अन्य पिछड़ा, एससी-एसटी जैसे केटेगरी के लोगो के लिए 1,81,500 रूपये की सब्सिडी तय की है। इसके अलावा अन्य केटेगरी के 1,21,000 रूपये के अनुदान मिलेंगे।
आवेदन कैसे करे
यदि कोई इस योजना के लाभ उठाना चाहते है तो आपको बता दे कि बिहार सरकार देसी गाय जैसे साहिवाल, गिर और थारपारकर नस्ल को ज्यादा बढ़ावा दे रही है क्योकि इनके दूध में ज्यादा न्यूट्रिशियंस होते हैं। इस योजना का लाभ लेने लिए आपको सरकार के गव्य विकास निदेशालय के ऑफिसिअल वेबसाइट dairy.bihar.gov.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आपो बता दे कि इसकी लास्ट डेट 1 सितम्बर 2023 है।
ये भी पढ़े