उपमुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, बिहार के खिलाड़ी मेडल लाओ नौकरी पाओ स्कीम के तहत बनेंगे सरकारी अफसर; 81 हुए चयन
Bihar Government New Yojana: बिहार में इन दिनों परिवहन, फैक्ट्री के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी लगातार विकास हो रहा है। खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई-नई स्कीम बना रही है। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा एक बहुत बड़ा ऐलान किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दे की बिहार सरकार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि सरकार के द्वारा कला संस्कृति और फेल को बढ़ावा देने के लिए विशेष नीति पर काम कर रही है।
मेडल लाओ नौकरी पाओ
सरकार के द्वारा चलाई जाने वाले खेल नीति के तहत मेडल लो नौकरी पाओ का नारा दिया गया है। जो भी अच्छे खिलाड़ी होंगे वह अपना खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए नौकरी लेंगे।इस ख़बर को सुनने के बाद प्रदेश के सभी खिलाड़ियों में एक अलग उत्साह देखा जा रहा है।
इसके तहत BDO, इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर से लेकर अन्य पदों पर नियुक्ति 81 खिलाड़ियों का चयन सरकार के द्वारा कर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो बहुत जल्द चयनित खिलााड़ीयो को नियुक्ति पत्र बाटे जाएंगे।

राज्य के युवा खिलाड़ियों में खुशी की लहर
एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस खबर की जानकारी दी। बीते रविवार को अधिवेशन भवन में राज स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के बाद मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना की घोषणा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने खेल के प्रति युवाओ को जागरूक होने की बात कही। इस समारोह के अध्यक्षता संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय के द्वारा की गई। सभा में मौजूद सभी लोगों ने इस कदम के बाद तेजस्वी यादव को ताली बजाकर सम्मानित किया।
नई चीज की शुरुआत
तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार फिल्म नीति बना रही है। बिहार में आने वाले समय में बड़े पैमाने पर फिल्म की शूटिंग कराई जाएगी। जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार में स्टूडियो का भी निर्माण किया जाएगा।
अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सलाहकारों के लिए एक अच्छा माहौल बनाया जाएगा जिससे उन्हें प्रोत्साहन भी मिलेगा। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मशहूर निर्देशक सुधीर मिश्रा जेपी के द्वारा आंदोलन पर एक फिल्म बनाने की योजना बना रही है।

